बिहार के दिग्गज नेता और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आज सीबीआई के कोर्ट में पेश हुए हैं. बता दें कि उनकी यह पेशी चारा घोटाला मामले में के तहत की गयी है. वहीँ उनकी बेटी मीसा भारती आयकर विभाग के अफसरों के समक्ष आज पेश नहीं हो सकीं. बता दें कि आज उनसे मनी लौन्ड़ेरिंग मामले में पूछताछ की जानी थी.
बेनामी संपत्ति मामले में IT ने मीसा को भेजा था समन :
- लालू प्रसाद यादव की बेटी और उनके पति को बीते दिनों एक मामले में दोषी करार किया गया है.
- जिसके बाद उनके खिलाफ IT द्वारा समन जारी कर पूछताछ की बात कही गयी.
- इस समन के तहत आज मीसा भारती को IT के अफसरों के समक्ष पेश होना था.
- जिसके बाद उनसे इस मामले में पूछताछ की जानी थी.
- परंतु वे इस पूछताछ के लिए कुछ कारणों के चलते पेश नहीं हो सकी.
- हालाँकि इस मामले में मीसा के CA अग्रवाल को बीते दिनों गिरफ्तार कर लिया गया है.
- मीसा और उनके पति पर 8,000 करोड़ की मनी लौन्ड़ेरिंग का मामला चल रहा है.
- बता दें कि इस मामले में दिल्ली के कुछ व्यवसायी और कुछ राजनैतिक दिग्गज भी शामिल हैं.
- वहीँ उनके पिता लालू प्रसाद यादव को आज चारा मामले में सीबीआई के कोर्ट में पेश होना था.
- जिसके तहत वे आज यहाँ पेश हुए और मामले में पूछताछ का जवाब देते हुए सहयोग किया.
- आपको बता दें कि लालू प्रसाद पर एक लंबे समय से चारा घोटाले पर मामला चल रहा है.
- जिसके बाद बीते कुछ दिनों पहले उनपर ट्रायल चलाने के आदेश सीबीआई कोर्ट द्वारा जारी किये गए थे.
- जिसके बाद अब इस मामले के तहत उनकी आज पेशी होनी थी और उन्होंने इसमें पहुँच कर कोर्ट द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब भी दिया है.
- साथ ही कोर्ट में उन्होंने सहयोग कर कोर्ट का समय भी बचाया है.
यह भी पढ़ें : मेघालय: BJP नेता ने कहा, बीफ खाना हमारी संस्कृति का हिस्सा!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें