विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की दरियादिली एक बार फिर सामने आई है । विदेश मंत्री ने दुबई में ‘भारतीय मिशन’ से उस पाकिस्तानी महिला को मुंबई आने के लिए वीजा दिलाने में मदद करने को कहा है, जिसका पति भारतीय है। बात दें कि ये महिला अपने बेटे के इलाज के लिए मुंबई आना चाहती है। इस महिला के पति यासीन ने कल सुषमा से उसकी पत्नी को वीजा दिलाने में मदद करने की गुहार लगाई थी। यासीन ने ट्वीट करते हुए सुषमा स्वराज से कहा कि , ‘‘मैं अपनी ‘पाकिस्तानी’ पत्नी के लिए ‘मेडिकल अटेंडेंट वीजा’ दिलाने के लिए संघर्ष कर रहा हूं ताकि मुंबई में मेरे बेटे का इलाज हो सके.’’
फिर सामने आई विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की दरियादिली
- विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की दरियादिली एक बार फिर सामने आई है ।
- भारतीय मूल के यासीन ने कल विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट करते हुए गुहार लगाई ।
- जिसमे उन्होंने लिखा कि ,‘‘मैं अपनी ‘पाकिस्तानी’ पत्नी के लिए ‘मेडिकल अटेंडेंट वीजा’ दिलाने के लिए संघर्ष कर रहा हूं ताकि मुंबई में मेरे बेटे का इलाज हो सके ।’’
- यसीन की समस्या को समझते हुए विदेश मंत्री वीजा दिलाने में मदद करने का आश्वासन दिया है ।
- इस सम्बन्ध में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दुबई में ‘भारतीय मिशन’ को सूचित कर दिया है
- जिसमे उन्होंने उस पाकिस्तानी महिला को मुंबई आने के लिए वीजा दिलाने में मदद करने को कहा है ।
- बता दें कि सुषमा स्वराज । विदेश मंत्री ने दुबई में ‘भारतीय मिशन’ से उस पाकिस्तानी महिला को मुंबई आने के लिए वीजा दिलाने में मदद करने को कहा है, जिसका पति भारतीय है।ने इससे पहले भी कई बार लोगों की मदद कि है।
- हाल ही में उन्होंने एक महिला की मदद के लिए राजकीय छुट्टी में बंद दूतावास तक खुलवा दिए थे ।
I am asking our mission in Dubai to help your wife who is a Pakistani national with Indian visa for your son's treatment in Mumbai. https://t.co/xFR8oDDLrB
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) November 5, 2016
ये भी पढ़ें :प्रदूषण ने की सारी हदें पार , मीटर से भी रिकॉर्ड करना अब मुमकिन नही !