तारिक फ़तेह ने एक इंटरव्यू में कहा कि भारतीय देखने में नाकाम है की कौन देश चला रहा है.
हाफिज सईद पाकिस्तान का असली प्रधानमंत्री: तारिक फ़तेह
- तारिक फ़तेह ने कहा की हाफिज सईद पाकिस्तान का असली प्रधानमंत्री है.
- जमात-उद-दावा के सैनिक ने 10 माह में 30 लाख बंगालियों की हत्या की थी.
- वे बलूच युवाओं को विमान से फेंक सकते है, युवतियों का दुष्कर्म कर सकते है.
- 1971 के युद्ध के बाद करीब 90 हजार पाकिस्तानी युद्ध बंदियों को इंदिरा गांधी ने छोड़ा था.
- तब पाकिस्तान सेना ने उन्हें 1973 से 1975 तक बलूचिस्तान में और नरसंहार करने के लिए तैनात कर दिया था.
- उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान स्वतंत्र था और पाकिस्तान की सेना ने उसे 1947 में जबरन कब्जे में ले लिया.
- तारिक फ़तेह ने यह भी कहा कि पाकिस्तान अपने आप में देश नहीं है.
- मौजूदा भौगोलिक परिदृश्य में पाकिस्तान का गठन ही गलत है.
- पाकिस्तान एक मजाक है जो हम सबके साथ किया गया है.
- बता दें की ये सारी बातें तारिक फ़तेह ने शनिवार को एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में कही थी.
- उन्होंने काम करने के ढंग को लेकर नवाज शरीफ और पाकिस्तान के सेना प्रमुख राहील शरीफ की आलोचना भी की.
- पाकिस्तानी लेखक ने हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाउद्दीन को पाकिस्तान का असली रक्षामंत्री करार दिया.
कौन है तारिक फ़तेह
- तारिक फ़तेह पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक है.
- फ़तेह प्रसारक भी हैं, उदारपंथी एक्टिविस्ट हैं और मुस्लिम कनाडियन कांग्रेस के संस्थापक हैं.
- फ़तेह इस्लामी अतिवाद के ख़िलाफ़ बोलने और एक उदारवादी इस्लाम के पक्ष को बढ़ावा देने के लिए प्रसिद्ध है.
यह भी पढ़ें: देश भर में मनाई जा रही है गांधी-शास्त्री जयंती
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें