वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के अनुसार व्यापार के अनुकूल देशों की लिस्ट में भारत 130वें पायेदान पर है जिसका मतलब भारत में व्यापार करना दूसरे देशों के लिए आसान नही है
मोदी सरकार के विकास के दावों को पहुँचा आघात :
- वर्ल्ड बैंक की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, बिजनेस करने में आसानी वाले देशों की रैकिंग में भारत 130वें पायदान पर है.
- पिछले साल के मुकाबले भारत की रैंकिंग में एक पायदान का सुधार हुआ है
- परंतु यह वर्ल्ड बैंक द्वारा भारत को पिछले साल की रैंकिंग में संशोधित कर 130वें स्थान से 131वें स्थान पर कर दिया.
- हालांकि केंद्र सरकार ने इस रिपोर्ट पर ही सवाल उठा दिए हैं.
- वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के अनुसार देश ने निर्माण परमिट, कर्ज हासिल करने आदि मामले में नाममात्र सुधार नहीं किया है.
- बैंक की ताजा ‘डूइंग बिजनेस’ रिपोर्ट में भारत की स्थिति में पिछले साल के मुकाबले कोई सुधार नहीं हुआ है.
- गौरतलब है कि विभिन्न मानदंडों के आधार पर भारत 190 देशों में 130वें पायदान पर था.
- हालांकि पिछले साल की रैंकिंग को संशोधित कर भारत को 131वां कर दिया गया है.
- इस लिहाज से देश ने एक पायदान का सुधार किया है.
- आपको बता दें कि सरकार व्यापार सुगमता के लिये इरंतर प्रयास कर रही है
- सरकार का लक्ष्य आने वाले समय में देश को शीर्ष 50 में लाने का है.
- वर्ल्ड बैंक के इंडेक्स में रैंकिंग में कोई सुधार नहीं होने को लेकरकेंद्र सरकार ने निराशा जताई
- इसके साथ ही कहा कि रिपोर्ट में उन 12 प्रमुख सुधारों पर विचार नहीं किया गया जिसे सरकार कर रही है
- अर्थव्यवस्था के प्रदर्शन और बेहतर गतिविधियों के बीच अंतर को मापने वाला ‘डिस्टेंस टू फ्रंटियर’के लिए 100 अंक है.
- गौरतलब है कि इसमें भारत को इस साल 27 अंक मिले, जो पिछले साल 53.93 था.
- भारत एकमात्र देश है जिसकी रिपोर्ट में एक बॉक्स है. जिसमें जारी आर्थिक सुधारों की बातें हैं.
पाकिस्तान 144वें पायदान पर :
- वर्ल्ड की डूइंग बिजनेस 2017 की सूची में न्यूजीलैंड पहले स्थान पर जबकि सिंगापुर दूसरे पायदान पर है.
- उसके बाद क्रमश: डेनमार्क, हांगकांग, दक्षिण कोरिया, नार्वे, ब्रिटेन, अमेरिका, स्वीडन आदि हैं
- इस सूची में पाकिस्तान 144वें स्थान पर बताया जा रहा है.
- सुधारों को आगे बढ़ाने के आधार पर 10 प्रमुख देशों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा
- जिसमे ब्रुनेई दारूसलाम, कजाकिस्तान, केन्या, बेलारूस, इंडोनेशिया, सर्बिया, जॉर्जिया, पाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात आदि हैं
- वर्ल्ड बैंक के अनुसार दुनिया में 137 देशों ने प्रमुख सुधारों को अपनाया है
- जिससे छोटे और मझोले आकार की कंपनियों को शुरू करना और कारोबार करना आसान हुआ है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें