केंद्र सरकार द्वारा GST Rate Finder App (जीएसटी रेट फाइंडर एप) लॉन्च होने के बाद अब इनकम टैक्स विभाग ने आयकर सेतु नाम से एक मोबाइल App लॉन्च किया है। इस App के जरिए जल्द ही आप मोबाइल से टैक्स भरा जा सकता है।
यह भी पढ़ें… अब टैक्स जानने में ‘GST रेट फाइंडर ऐप’ करेगा मदद!
आयकर विभाग ने लॉन्च किया आयकर सेतु App :
- जीएसटी के मद्देनजर इनकम टैक्स विभाग ने आयकर सेतु नाम से एक मोबाइल App लॉन्च किया है।
- इस ऐप के जरिए जल्द ही आप सीधे मोबाइल से टैक्स भर सकते हैं।
- फिलहाल ये App टैक्स देने वालों के साथ सीधे संपर्क करने और जरूरी सर्विस के बारे में जानकारी मुहैया कराने के लिए शुरू किया गया है।
यह भी पढ़ें… GST के बाद ये मोबाइल ऐप देगा आपको सामान की पूरी जानकारी!
इस App के जरिए कर सकते हैं पैन कार्ड के लिए भी आवेदन :
- आयकर सेतु App के जरिए पैन कार्ड के लिए भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।
- इतना ही नहीं करदाता अपने टीडीएस की पूरी जानकारी भी इस App के जरिए हासिल कर सकता है।
- यह लोगों को 12 अंक का अपना आधार नंबर पैन कार्ड से जोड़ने में भी मदद करेगा।
- इस ऐप के जरिए करदाता बिना किसी बाहरी मदद के घर बैठे कई काम कर सकता है।
- केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) करदाताओं को बेहतर सेवाएं देने और उनकी शिकायतों को दूर करने के लिए की गई कई पहलों में से एक है।
- सीबीडीटी आने वाले महीनों में मोबाइल App के जरिए कर रिटर्न दाखिल करने के विकल्पों को भी देख रहा है।
यह भी पढ़ें… स्काइप से जोड़ें आधार, करें सुरक्षित चैट!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें