हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि भारतीय उड़ानों में वाई-फाई की सुविधा जल्द ही हकीकत बन सकती है. इसके साथ ही उड्डयन मंत्री ने बताया कि उड़ानों में वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराने के लिए वर्तमान विमान कानूनों में संसद द्वारा संशोधन की जरूरत है.
सकारात्मक-नकारात्मक पहलुओं का हो रहा है आकलन :
- हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गणपति राजू ने एक बड़ा ऐलान किया है.
- जिसके तहत राजू ने बताया की जल्द ही भारतीय उड़ानों में वाई-फाई की सुविधा हकीकत बन सकती है.
- इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय विमानों में वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराने से जुड़े कई पहलू देख रहा है.
- यही नहीं इसके लिए सकारात्मक एवं नकारात्मक पहलुओं का आकलन भी किया जा रहा है.
- उन्होंने कहा कि लंबे समय से उड़ानों में वाई-फाई उपलब्ध कराए जाने की मांग की जा रही है.
- परंतु उन्होंने यह आश्वासन देने से इनकार कर दिया कि यह सेवा कब उपलब्ध कराई जाएगी.
- उन्होंने कहा कि इसके लिए कोई समय सीमा तय करने की जरूरत नहीं है.
- उड्डयन मंत्री ने यह भी कहा कि हम इससे संबंधित कानून में संशोधन पर काम कर रहे हैं.
- इसके अलावा उन्होंने बताया की भारत में सुरक्षा कारणों से उड़ानों में वाई-फाई उपलब्ध नहीं रहा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें