राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज़ है. ऐसे में सरकार और विपक्ष ने तैयारी शुरू कर दी है. 14 जून को विपक्षी पार्टियों राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बैठक करेगी तो वहीँ सरकार ने भी इस चुनाव के लिए अपनी रणनीति तय कर ली है.
विपक्ष करेगी बैठक-
- 14 जून को विपक्षी पार्टियां उप समीति की बैठक करेंगी।
- यह बैठक 4 बजे लाइब्रेरी बिल्डिंग में होगी।
- इस दस सदस्यीय समिति में गुलाम नबी आज़ाद, शरद यादव (जेडीयू), राम गोपाल यादव (एसपी), मल्लिकार्जुन खड़गे (कांग्रेस), लालू प्रसाद यादव (आरजेडी), सीताराम येचुरी (सीपीएम), प्रफुल पटेल (एनसीपी), सतीश चंद्र मिश्रा (बसपा), आरएस भारती (द्रमुक) और डेरेक ओ ब्रीयन (एआईटीसी) शामिल होंगे।
- बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव 17 जुलाई को होना है।
बीजेपी ने किया समिति का गठन-
- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया।
- यह समीति एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम तय करने में सहायता करेगी।
- इस समीति में केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू, वित्त मंत्री अरुण जेटली और गृहमंत्री राजनाथ सिंह शामिल है।
- बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव के नामंकम दाखिल करने की अंतिम तारिख 28 जून है।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार तय करने के लिए बीजेपी ने बनाई समिति-सूत्र
यह भी पढ़ें: कर्नाटक : राहुल गाँधी नेशनल हेराल्ड अखबार लांच पर रहे मौजूद!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें