स्पेक्ट्रम के लिए देश की सबसे बड़ी नीलामी आज शुरू हो गयी । इस नीलामी में देश की प्रमुख दूरसंचार कंपनियां भाग लेंगी। इनमें रिलायंस जियो, वोडाफोन, आइडिया सेल्युलर और भारती एयरटेल समेत सात दूरसंचार कंपनियां सात बैंड में कुल 2,354.55 मेगाहर्ट्ज की नीलामी के लिए मैदान में हैं। इस नीलामी की कोई समय सीमा नहीं रखी गयी है। इसके तहत 5.63 लाख करोड़ रूपये (85 अरब डॉलर) की स्पेक्ट्रम नीलामी की उम्मीद की जा रही है।
- इस नीलामी प्रक्रिया में भारती एयरटेल, वोडाफोन इंडिया, रिलायंस जियो इन्फोकॉम और आइडिया सेलुलर भाग ले रहें हैं।
- टाटा टेलीसविर्सिज, रिलायंस कम्युनिकेशंस और एयरसेल भी स्पेक्ट्रम खरीदारी के लिये दौड़ में शामिल हैं।
- इससे पहले वर्ष 2010 में 3जी स्पेक्ट्रम में 2100 मेगाहट्र्ज बैंड के लिये 34 दिन तक सबसे लंबा बोलियों का दौर चला था।
- कुल सात बैंड में 2,300 से अधिक मेगाहर्ट्ज के स्पेक्ट्रम की नीलामी की जाएगी।
- इसमें 700 मेगाहर्ट्ज, 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1,800 मेगाहर्ट्ज, 2,100 मेगाहर्ट्ज, 2,300 मेगाहर्ट्ज और 2,500 मेगाहर्ट्ज के स्पेक्ट्रम हैं।
- दूरसंचार विभाग हर दिन के अंत में नीलामी के परिणाम जारी करेगा।
- केन्द्र सरकार ने इसके जरिये 98,994.93 करोड़ रूपये जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
- वैसे तो नीलामी के लिए कोई समय सीम नहीं निर्धारित की गयी है।
- लेकिन नीलामी प्रक्रिया के लिये प्रात: 9 बजे से सांय 7 बजे तक का समय रखा गया है।
रिलायंस Jio को कड़ी टक्कर देने को तैयार BSNL
जियो ने मचाई हलचलः
- रिलायंस जियो के प्रतिस्पर्धा में आने के बाद इन दिनों टेलीकॉम सेक्टर में खासी हलचल दिखाई दे रही है।
- जियो से टक्कर के लिए वोडाफोन ने करीब 47,000 करोड़ रुपये निवेश करने का फैसला लिया है।
- रिलायंस जियो से टक्कर के लिए वोडाफोन सहित दूसरी टेलीकॉम कंपनियां तैयारियों में जुटी हैं।
- इस प्रतिस्पर्धा के बीच नीलामी के खासा दिलचस्प रहने की उम्मीद की जा रही है।
एयरटेल की जियो से टक्कर, 1GB 4G डेटा सिर्फ 50 रूपए में!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें