अलगाववादियों द्वारा आहूत विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए जम्मू-कश्मीर में प्रशासन ने श्रीनगर के कई हिस्सों में प्रतिबंध लगा है। अलगाववादियों ने आतंकवाद के वित्त पोषण मामले में की गई 7 नेताओं की गिरफ्तारियों के विरोध में आहूत प्रदर्शन किया है। बता दें कि सभी गिरफ्तार अलगाववादी नेताओं को आज श्रीनगर से दिल्ली लाया गया। जहां दिल्ली हाई कोर्ट में इनकी पेशी हुई।
यह भी पढ़ें… अलगाववादियों के बंद को रोकने के लिए श्रीनगर में प्रतिबंध!
प्रदर्शन करने वाले नेताओं को किया गया नजरबंद :
- बंद आहूत करने वाले अलगाववादी नेताओं नजरबंद कर दिया गया है।
- जिसमें सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारूक को श्रीनगर में उनके घरों में नजरबंद कर दिया गया है।
- जबकि यासिन मलिक को श्रीनगर सेंट्रल जेल में रखा गया है।
यह भी पढ़ें… घाटी में लगा कर्फ्यू जैसा प्रतिबंध, जनजीवन अस्त-व्यस्त!
घाटी में कई इलाके में लागू हुआ धारा 144
- जिला मेजिस्ट्रेट ने CRPF की धारा 144 के तहत रैनावारी, खानयार, नौहट्टा, एम.आर. गंज और सफा कदल में प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है।
- श्रीनगर और घाटी के अन्य जिला मुख्यालयों में सार्वजनिक परिवहन, दुकानें, अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान और शैक्षणिक संस्थान बंद हैं।
- पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दस्तों ने प्रतिबंध वाले इलाकों में वाहनों और पैदल आवाजाही पर रोक लगा दी है।
- राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सोमवार को कई अलगाववादी नेताओं को आतंकवाद के वित्त पोषण मामले में गिरफ्तार करने के बाद विरोध प्रदर्शन आहूत किया गया है।
यह भी पढ़ें… ना-ना, ये एलर्जी नहीं, विरोध का तरीका है!
इन नेताओं की हुई गिरफ्तारी :
- गिलानी के दामाद अल्ताफ अहमद शाह
- गिलानी नेतृत्व वाले हुर्रियत के प्रवक्ता अयाज अकबर
- अलगाववादियों में नईम खान
- फारूक अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे
- शाहिद-उल-इस्लाम
- पीर सैफुल्ला
- और मेहराजुद्दीन कलवल शामिल हैं।
यह भी पढ़ें… मनकामेश्वर मठ की ओर से फूंका गया आतंकवाद का पुतला!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें