झारखंड अधिविद्य परिषद ने 1 जून देर रात मैट्रिक परीक्षा 2017 का रिजल्ट रिवाइज (jharkhand result revises) कर दिया है। एकेडमिक काउंसिल ने अपनी गड़बड़ी की भनक लगने के बाद उसे सुधारते हुए जैक ने रिवाइज में करीब 35 हजार बच्चे पास कर दिए हैं। संशोधित रिजल्ट जैक की वेबसाइट www.jac.nic.in व www.jac.jharkhand.gov.in पर देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें… साइबर क्राइम का गढ़ है झारखंड का यह जिला !

रातोंरात हुई रिजल्ट रिवाइज :

  • झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने बीती रात गड़बड़ी सुधारते हुए रिवाइज रिजल्ट में करीब 35 हजार बच्च पास कर दिए हैं।
  • अब पास होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या में तकरीबन 10 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है।
  • शैक्षणिक परिषद द्वारा 30 मई 2017 को मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया गया था।
  • मगर इसमें हुई अनियमितता के कारण हजारों परीक्षार्थी फेल हो गये थे।

यह भी पढ़ें… टॉप करने के बावजूद नाखुश बिहार साइंस टॉपर, जताई हैरानी!

सफल विद्यार्थी को दिखाया गया था फेल :

  • जैक ने पहले जारी रिजल्ट में सफल विद्यार्थी को फेल कर दिया था।
  • जिसमें भाषा एक व दो में से किसी एक में फेल होने व अतिरिक्त विषय में रखे गये भाषा विषय में सफल विद्यार्थी को फेल कर दिया था।
  • अब संशोधित रिजल्ट में जैक (jac) ने ऐसे परीक्षार्थियों को पास किया है।

यह भी पढ़ें… एमएस धोनी बने मोमेंटम झारखंड के ब्रांड एंबेस्डर

 रिजल्ट को लेकर सवालों के घेरे में झारखंड एकेडमिक काउंसिल :

  • खराब रिजल्ट को लेकर सवालों के घेरे में झारखंड एकेडमिक काउंसिल हैं।
  • इस मामले में झारखण्ड के शिक्षा विभाग की सचिव अराधना पटनायक ने रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर जैक से रिपोर्ट मांगी थी।
  • यह घटना सामने आने के बाद सचिव ने मामले की जांच करने के लिए कहा था।
  • जिसके बाद पूर्व प्रकाशित रिजल्ट में सुधार कि निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें… झारखंड: पुलिस और CRPF ने किया संयुक्त आॅपरेशन, हथियारों का जखीरा बरामद!

नहीं दिए गये थे पहले ग्रेस मार्क्स :

  • झारखण्ड बोर्ड में प्रावधान है कि एक या दो विषयों में थोड़े अंक फेल स्टूडेंट को ग्रेस मार्क्स देकर पास किया जाए।
  • एक विषय में कम अंक आने पर 5 नंबर और दो विषय में कम अंक आने पर 3-3 नंबर देने का प्रावधान ह, मगर इसका अनुपालन नहीं किया गया था।
  • मैट्रिक परीक्षा में अंग्रेजी भाषा में 32,361 परीक्षार्थी फेल थे मगर ये परीक्षार्थी अन्य भाषा विषय में पास थे।
  • ठीक इसी तरह हिंदी में फेल 3,181 परीक्षार्थी भी अपने अतिरिक्त भाषा विषय में पास थे।
  • इसलिए इन्‍हें पास करने का फैसला लिया गया।

यह भी पढ़ें… बिहार बोर्ड: रूबी राय के बाद बुरे फंसे टॉपर गणेश कुमार, जानिए पूरा मामला!

दोषियों पर गिरेगी गाज :

  • स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल से रिजल्ट गड़बड़ी की जांच रिपोर्ट मांगी है।
  • जांच के बाद दोषी पाए गये अफसरों पर बड़ी कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें…  झारखंड: दस नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें