कई दिनों से लापता JNU के छात्र नजीब अहमद को लेकर अब मामला तूल पकड़ चूका है. गुस्साये छात्रों ने जमकर परिसर में नारेबाजी की. छात्रों का कहना है कि नजीब को ढूंढने में प्रशासन लापरवाही कर रहा है.
VC ने बताया खुद को असहाय:
- JNU परिसर में छात्रों ने प्रोटेस्ट शुरू कर दिया है.
- VC का कहना है कि छात्र उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हैं.
- वो धक्कामुक्की करने पर उतर आये हैं.
- करीब 10 स्टाफ को उन्होंने रात से बंधक बनाकर रखा हुआ है.
- VC और स्टाफ को एडमिन ब्लाक में बंधक बनाकर रखा गया है.
- इस दौरान VC बाहर आकर मीडिया से बात भी नहीं सके.
- उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा.
- VC ने एक रिक्वेस्ट नोट पढ़ा जिसमें कहा गया है कि उन लोगों को जाने दिया जाए जिनकी सेहत ख़राब हो रही है.
और पढ़ें: JNU में पीएम मोदी का पुतला फूँक मना दशहरा!
गौरतलब है कि JNU का छात्र नजीब अहमद शनिवार से लापता है. लापता होने से पहले की रात उसका कैंपस में झगड़ा हुआ था. वसंत कुंज में एक व्यक्ति के अपहरण और कैद कर रखने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है. गृहमंत्री ने पुरे मामले की जानकारी कमीशनर से मांगी है और जाँच में तेजी लाने के लिए कहा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें