शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुआ.समारोह में प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी मौजूद रहे. यह देश के 44 वें मुख्य न्यायाधीश का शपथ ग्रहण समारोह है.
जस्टिस खेहर देश के सबसे पहले सिख मुख्य न्यायाधीश
- कल पूर्व चीफ जस्टिस टी एस ठाकुर के विदाई समारोह में भी पहुंचे थे खेहर.
- साल 2015 दिसम्बर में जस्टिस खेहर ने उच्च न्यायालय में जजों की नियुक्ति वाले क़ानून को निरस्त किया था.
- एनजेएसी नामक क़ानून को जस्टिस खेहर ने निरस्त किया था.
- इस साल एक बड़ा अहम फैसला लेते हुए अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार को संजीवनी बूटी दी थी.
- जिससे कांग्रेस फिर से जीवित हो गई थी.
आठ महीने का होगा कार्यकाल
- जस्टिस जगदीश सिंह खेहर(64 ) का चीफ जस्टिस के तौर पर कार्यकाल बेहद कम रहेगा.
- उनक कार्यकाल आठ महीने का रहेगा जिसके बाद वो सेवानिवृत्त हो जायेंगे.
- 27 अगस्त 2017 तक वो इस पद पर कार्यरत रहेंगें.
- नवम्बर 2009 में नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्यन्यायधीश चुने गए.
- जिसके बाद वो कर्नाटक के मुख्यन्यायधीशके रूप में चयनित हुए.
- साल 2011 में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की तरफ रुख किया और सुप्रीम कोर्ट के जज बने.
- चंडीगढ़ से बीएससी करने के बाद उन्होंने एलएलबी की डिग्री हासिल की.
- पंजाब विश्वविद्यालय से उन्होंने एलएलबीकिया है.
- साल 1979 में हरियाणा हाईकोर्ट में बतौर वकील प्रेक्टिस शुरू की.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Chief Justice of India TS Thakur
#eight months tenure
#farewell of chief justice
#supreme court chief justice
#supreme court chief justice targeted
#tenure of chief justice
#अरुणाचल प्रदेश
#एनजेएसी
#कर्नाटक के मुख्यन्यायधीश
#कार्यकाल आठ महीने
#चंडीगढ़ से बीएससी
#जजों की नियुक्ति
#जस्टिस खेहर
#नवम्बर 2009
#पंजाब विश्वविद्यालय
#पूर्व चीफ जस्टिस टी एस ठाकुर
#शपथ ग्रहण समारोह
#सिख मुख्य न्यायाधीश
#सुप्रीम कोर्ट के जज
#हरियाणा हाईकोर्ट