जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले के बाद दिल्ली पुलिस ने यहां कांवड़ यात्रा को लेकर विशेष कदम उठाए हैं। पुलिस उपायुक्त पी. एस. कुशवाह ने कहा कि कांवड़ियों के रुकने की जगह पर्याप्त सुरक्षा की जाएगी।
कांवड़ यात्रा को लेकर दिल्ली पुलिस ने उठाये कड़े कदम-
- पुलिस उपायुक्त पी. एस. कुशवाह ने सोमवार को जारी एक एडवाइजरी जारी की
- इस एडवाइजरी में पुलिस उपायुक्त पी. एस. कुशवाह ने कहा कि कांवड़ियों के रुकने की जगह पर्याप्त सुरक्षा की जाएगी।
- कहा कि क्विक रेस्पांस टीम्स को मार्ग तथा रुकने की जगहों पर रणनीतिक रूप से तैनात किया जा सकता है।
- दिल्ली पुलिस की विशेष इकाई की ओर से जारी इस गोपनीय एडवाइजरी जारी की गई
- इस एडवाइजरी में अधिकारियों से बाजारों, मॉल, हवाईअड्डे, मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशनों पर आतंकवाद-रोधी उपाय करने को कहा गया है।
- साथ ही उन स्थानों पर भी आतंकवाद-रोधी उपाय करने को कहा जहाँ बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं।
- एडवाइजरी में कहा गया है, “संबद्ध कर्मचारियों को ‘कांवड़ मेला’ के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की रोकथाम के लिए उठाए जाने वाले आतंकवाद-रोधी आवश्यक उपायों की जानकारी मौखिक रूप से दी जा सकती है।”
- कांवड़ यात्रा सोमवार को हिन्दू महीने सावन के पहले दिन से शुरू हो गई है।
- यह यात्रा 21 जुलाई तक चलेगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें