कश्मीर घाटी में लगातार बढ़ती हिंसा और तनावपूर्ण स्थिति पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने आज दोपहर एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. घाटी में कश्मीर प्रशासन ने घटी के सभी स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश दिया है और आज होने वाली परीक्षाएं भी टाल दी गई है. इसके अलावा इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगा दी गई है.
स्कूल छात्र हुए घायल-
- कश्मीर में हो रही हिंसा से 200 स्कूली छात्र घायल हुए.
- अलगाववादियों के इशारे पर स्कूली छात्र पत्थरबाजी कर रहे है.
- अलगाववादियों ने कश्मीर में आज भी विरोध-प्रदर्शन करने का एलान किया है.
- इसके चलते घटी के सभी स्कूलों को आज भी बंद रखने के आदेश दिया गया है.
- इसके अलावा अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगा दी गई है.
- जम्मू-कश्मीर में पत्थर बाजों से निपटने के लिए गृह मंत्रालय ने सुरक्षाबलों को प्लास्टिक बुलेट इस्तेमाल करने का निर्देश दिया.
- कश्मीर में लगातार बिगड़ते हालात को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला में राज्यपाल शासन लगाने की मांग की है.
- पीडीपी-बीजेपी की बैठक में कश्मीर के बिगड़े हालात की समीक्षा होगी.
यह भी पढ़ें: j&k : पाकिस्तान ने एक बार फिर किया सीमा रेखा का उल्लंघन!
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का आदेश, जल्द ही नीलाम होगी सहारा एमबी वैली!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#bullets
#CM Mehbooba Mufti
#cm mehbooba mufti emergency meeting
#emergency meeting
#emergency meeting in noon
#Jammu and Kashmir
#Kashmir
#kashmir unrest
#kashmir vally violence
#kashmir violence
#mahbooba mufti
#Mehbooba Mufti
#mehbooba mufti emergency meeting
#New Delhi
#omar abdullah
#pallet guns
#plastic bullets
#Security
#security forces
#stonebags
#कश्मीर हिंसा
#कैबिनेट मीटिंग
#महबूबा मुफ़्ती