जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर के एक आर्मी कैंप पर गुरुवार 27 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ है, यह हमला फिदायीन द्वारा किया गया है। आतंकियों ने कुपवाड़ा के पंजगाम में बने आर्मी कैंप में तड़के सुबह 4 बजे घुसने की कोशिश की थी।
सेना के 3 जवान शहीद, 2 आतंकी हुए ढेर:
- जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में गुरुवार की सुबह तड़के आतंकी हमला हुआ।
- जिसमें एक कैप्टन समेत सेना के 3 जवान शहीद हो गए हैं।
- वहीँ सेना द्वारा 2 आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है।
- बाकी बचे आतंकियों से सेना की मुठभेड़ जारी है।
- यह हमला फिदायीन बताया जा रहा है।
- गुरुवार की सुबह तड़के आतंकियों ने पंजगाम में बने आर्मी कैंप की घुसने की कोशिश की थी।
- सेना और आतंकियों के बीच कई घंटों से मुठभेड़ जारी है।
- वहीँ आतंकी हमले के बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
- साथ ही अलगाववादी नेता असिया अंद्राबी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- पंजगाम की श्रीनगर से दूरी तकरीबन 87 किमी है।
बाईइलेक्शन के बाद से घाटी में तनाव:
- घाटी में बाईइलेक्शन के बाद से ही तनाव जारी है।
- चुनाव के दौरान भी हिंसा भड़की थी जिसमें 8 लोग मारे गए थे।
- वहीँ चुनाव में ३२ बूथों पर रीपोलिंग भी की गयी थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#2 terrorists killed
#2 आतंकी ढेर
#3 जवान शहीद
#Kupwara attack 2 terrorists killed
#Kupwara Panzgam Terrorist attack
#Kupwara Panzgam Terrorist attack on an Army camp today early morning
#Terrorist attack on an Army camp
#Three Army personnel lost their lives
#Three Army personnel lost their lives in Kupwara attack 2 terrorists killed
#आतंकी हमला
#आर्मी कैंप पर आतंकी हमला
#एक आर्मी कैंप
#कुपवाड़ा सेक्टर
#जम्मू-कश्मीर
#पंजगाम
#फिदायीन
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार