उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार 1 दिसम्बर को राजधानी लखनऊ में अपने सबसे ख़ास ड्रीम प्रोजेक्ट लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन किया। इस दौरान कार्यक्रम में सपा प्रमुख, सपा प्रदेश अध्यक्ष समेत कई मंत्रीगण मौजूद रहे।मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हरी झंडी दिखा कर ट्रांसपोर्ट नगर से मेट्रो को ट्रायल रन के लिए रवाना कर दिया है। लेकिन इस मेट्रो के साथ एक खास बात और शामिल है वो ये कि लखनऊ मेट्रो के स्टेशन पूरी तरह से ईको फ्रेंडली बनाये गए हैं ।
पूरी तरह से ईको फ्रेंडली हैं लखनऊ मेट्रो स्टेशन
- लखनऊ मेट्रो के स्टेशन इस पूरी तरह से ईको फ्रेंडली बनाये गए हैं ।
- लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ‘एलएमआरसी’ ने सभी मेट्रो स्टेशनों पर एलईडी लाइटिंग का इस्तेमाल होगा।
- इससे स्टेशनों पर बिजली की खपत कम से कम होगी ।
- यही नही सभी मेट्रो में एनर्जी री-जनरेटर लगाये गए हैं ।
- जिससे मेट्रो चलने पर बिजली पैदा होगी ।
- ये री-जनरेटर मेट्रो चलने में इस्तेमाल की हुई एनर्जी का 30 प्रतिशत फिर से री-जनरेट कर देंगे ।
- इसके अलावा मेट्रो स्टेशनों के रूफ टॉप पर सोलर पैनल्स लगेंगे और एस्केलेटर्स, कूलिंग सिस्टम भी हाई रेटिंग के होंगे।
- इसके लिए मेट्रो स्टेशनों को इस प्रकार बनाया गया है जिससे उस पर ज्यादा से ज्यादा धूप पड़ सके ।
- यही नही स्टेशनों पर वाटर री-साइकल के लिए भी मशीन लगाई गई हैं।
- जिससे बारिश के पानी का भी इस्तेमाल किया जा सके ।
- इस पानी का इस्तेमाल एयर कूलिंग सिस्टम में किया जाएगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें