गोरक्षा के नाम पर लोगों की जान लिए जाने को शिवसेना ने हिंदुत्व के खिलाफ बताया है। शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में कहा गया है कि जो गोरक्षा करने वाले कल तक हिन्दू थे आज हत्यारे बन गए है।
मुखपत्र ‘सामना’ में रखे विचार-
- देश भर में हो रही गोरक्षा के नाम पर हत्या पर शिवसेना ने अपने विचार रखे है।
- मालूम हो कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा और झारखण्ड समेत भाजपा शासित कई राज्यों में गोरक्षा के नाम पर लोगों को पीट-पीट कर मार डाला गया है।
- इस पर शिवसेना ने कहा कि गोरक्षा के नाम पर हत्या करना हिंदुत्व के खिलाफ है।
- शिवसेना के मुखपत्र के संपादकीय में लिखा कि गोमांस का मामला कारोबार, रोजगार और खाने की आदत से जुड़ा हुआ है।
- संपादकीय में लिखा कि इस मामले पर एक राष्ट्रीय नीति होनी चाहिए।
- शिवसेना ने सरकार से गो रक्षा संबंधी राष्ट्रीय नीति बनाने को कहा।
मोदी ने गोरक्षा के नाम पर हत्या करने वालों को दिया था कड़ा संदेश-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाय की रक्षा के नाम पर लोगों की हत्या करने वालों को कड़ा संदेश दिया था।
- उन्होंने कहा था कि गाय की रक्षा के नाम पर लागों की हत्या करना स्वीकार्य नहीं है।
- इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था कि किसी को भी कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं हैं
- शिवसेना ने कहा कि हम इस मामले पर पीएम के अपनाएं रुख का स्वागत करते हैं.
- शिवसेना ने कहा कि किसी को भी गोरक्षा के नाम पर कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं है.
- सामना के सम्पादकीय में लिखा कि लोगों की हत्या करना हिंदुत्व के सिद्धांत के विपरीत है.
यह भी पढ़ें: झारखंड: बीफ के शक में हुई हत्या मामले में BJP नेता गिरफ्तार!
यह भी पढ़ें: गोमांस के मुद्दों को संवेदनशीलता से निपटाए!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें