आगामी मणिपुर विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र बीते दिन सभी पार्टियों के उम्मीदवारों द्वारा कल नामांकन दाखिल कराने का आखिरी दिन था. जिसके तहत मणिपुर की लौह महिला मानी जाने वाली इरोम शर्मिला ने अपनी पार्टी पीपल्स रेसर्जेंस एंड जस्टिस अलायन्स के पक्ष में नामांकन भरा, बता दें कि इरोम ने नामांकन भरने के लिए करीब 20 किमी का रास्ता अपनी साइकिल के ज़रिये तय किया.
सीएम ओकरम इबोबी के खिलाफ लड़ेंगी चुनाव :
- मणिपुर में आगामी 4 व 8 मार्च को दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं.
- जिसके तहत बीते दिन इस चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन भरने का आखिरी दिन था.
- इसी बीच सभी प्रतिभागियों ने नामांकन केंद्र पहुँच अपना नामांकन दाखिल कराया.
- बता दें कि इसी क्रम में मणिपुर की इरोम शर्मिला ने भी अपना नामांकन भरा.
- इरोम ने अपना नामांकन भरने के लिए करीब 20 किमी का रास्ता तय किया था.
- बता दें कि इरोम ने इम्फाल से केंद्र तक के लिए अपनी साइकिल का सहारा लिया था.
- थौबल विधानसभा के लिए अपना नामांकन भरने वाली इरोम वर्तमान मुख्यमंत्री ओकरम इबोबी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी.
- बता दें कि इरोम ने मणिपुर के लिए करीब 16-17 साल तक का उपवास किया है.
- जिसके बाद अपना उपवास तोड़ते हुए उन्होंने एक नयी पार्टी का गठन किया था.
- बता दें कि इरोम ने अपनी पार्टी को पीपल्स रेसर्जेंस एंड जस्टिस अलायन्स का नाम दिया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#CM Okram Ibobi
#Irom Sharmila
#irom sharmila filed nomination
#irom sharmila to fight elections
#manipur assembly elections 2017
#manipur elections
#manipur polls
#People's Resurgence & Justice Alliance
#Thoubal Assembly
#इरोम शर्मीला
#थौबल विधानसभा
#पीपल्स रेसर्जेंस एंड जस्टिस अलायन्स
#सीएम ओकरम इबोबी