आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से जम्मू-कश्मीर में पिछले 50 दिन से हिंसा जारी है। इन सबके बीच मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पीएम नरेन्द्र मोदी से दिल्ली स्थित 7 आरसीआर मुलाकात की।  यह मुलाकात करीब एक घंटे तक चली जिसमें राज्य के मौजूदा हालातों पर चर्चा की गई। इस मुलाकात के दौरा सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद रहें। मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके चेहरे पर तनाव साफ-साफ दिख रहा था। महूबबा घाटी के हालातों से चिंतित नजर आईं। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से एक मौका देने की अपील की। इसके अलावा मुफ्ती ने मीडिया से भी सहयोग की अपील की।

केन्द्रीय गृहमंत्री के श्रीनगर दौरे से भी नहीं बदले घाटी के हालात!

महूबबा ने पाक को दिया कड़ा संदेशः

  • उन्होंने पाक को स्पष्ट संदेश दिया कि वो युवकों बरगलाने से बाज आए।
  • उन्होने कहा कि पाकिस्तान, भारतीय सुरक्षाबलों के जवानों को उकसाना बंद करे।
  • उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान में इंसानियत है तो वो इस तरह की हरकत न करे।
  • इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने बातचीत के एक बेहतरीन मौके को खो दिया।
  • पाकिस्तान को अपने नापाक मंसूबों से बाज आना चाहिए।
  • उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने पाकिस्तान से रिश्ते सुधारने की पहल की।
  • अपने शपथ ग्रहण समारोह में नवाज शरीफ को बुलाया और खुद लाहौर भी गए।
  • लेकिन बदकिस्मती ये रही कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।

वानी की मौत के बाद कश्मीर में नहीं थम रहीं हिंसा, अबतक 65 की मौत

मोदी कर सकते हैं समाधानः

  • महबूबा ने कहा कि पीएम मोदी कश्मीर के हालात से चिंतित हैं।
  • महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पीएम मोदी ही कश्मीर समस्या का समाधान कर सकते हैं।
  • इस सरकार के पास दो-तिहाई बहुमत है और अगर इस दौरान कश्मीर समस्या का हल नहीं निकाला गया तो फिर कभी नहीं हो सकेगा।
  • उन्होंने कहा कि कश्मीर के हालात का स्थायी समाधान करने की जरूरत है।
  • बार-बार होने वाली हिंसा का समाधान निकाला जाए।
  • महबूबा ने कहा- पीएम चाहते हैं जम्मू-कश्मीर के लोग परे सम्मान के साथ रहें।

जम्मू-कश्मीर: महबूबा ने संभाली अपने पिता की विरासत!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें