कैबिनेट विस्तार के लिए मोदी मंत्रिमंडल के सितारे राष्ट्रपति भवन पहुंच रहे हैं. आज सुबह 10:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है, जो कि राष्ट्रपति भवन में संपन्न होगा. जिनमें 13 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. बता दें कि मोदी सरकार की यह तीन साल में तीसरी बार कैबिनेट विस्तार है.
मोदी कैबिनेट का विस्तार आज होने जा रहा है. इनमें 9 संभावित चेहरे शामिल होने जा रहे हैं.
- बिहार के आरा से बीजेपी सांसद आर के सिंह
- बिहार के बक्सर से सांसद अश्विनी चौबे
- उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला
- उत्तर प्रदेश के बागपत से सांसद सत्यपाल सिंह
- मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से सांसद वीरेंद्र कुमार
- पूर्व IAS अफसर एल्फोंस कननथनम
- पूर्व IFS हरदीप सिंह शामिल
- राजस्थान के जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत
- कर्नाटक से सांसद अनंत कुमार हेगड़े के आज शपथ लेने की सम्भावना है.
- इसके अतिरिक्त 4 राज्यस्तर के मंत्री भी शपथ ग्रहण करेंगे.
ये कैबिनेट विस्तार 2019 चुनावों को देखते हुए किया जा रहा है. वहीँ यूपी से 2 लोगों को इसमें जगह दी गई है. महेंद्र नाथ पाण्डेय, कलराज मिश्र और संजीव बालियान ने इस्तीफा दे दिया है. इस लिहाज से यूपी में कोटे से 2 मंत्री आज शपथ ले सकते हैं.
वहीँ मध्यप्रदेश और कर्णाटक में आगामी चुनाव को देखते हुए भी वहां से एक-एक सांसदों को कैबिनेट में जगह दिया जा सकता है. कुल मिलकर ये अबतक का सबसे बड़ा कैबिनेट विस्तार होगा. इस विस्तार में कुछ मंत्रियों के मंत्रालय भी बदले जाने की सम्भावना है.