केंद्र की मोदी सरकार (modi cabinet) कैबिनेट विस्तार के साथ ही खाली पड़े छह राज्यों तथा एक केंद्र शासित प्रदेश में राज्यपाल की तैनाती करने का मन बना चुकी है. वहीँ कई मंत्रियों की कैबिनेट से छुट्टी भी तय मानी जा रही है. आज सुबह 10:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है जो कि राष्ट्रपति भवन में संपन्न होगा.
मोदी सरकार के कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है. 9 नए चेहरों को कैबिनेट में शामिल करने की संभावना है. वहीँ 4 नए राज्यस्तर के मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. जबकि मुख़्तार अब्बास नकवी, निर्मला सीतारमन और धर्मेंद्र प्रधान को प्रमोशन भी मिल सकता है.
कैबिनेट विस्तार (modi cabinet) आज:
- वहीँ रक्षा मंत्रालय को लेकर अभी भी स्पष्ट सन्देश नहीं मिल रहा है.
- सूचना-प्रसारण और शहरी विकास मंत्रालय मंत्रालयों को लेकर भी फैसला होने की सम्भावना है.
- जबकि रेल मंत्रालय को लेकर अभी भी स्थिति स्पष्ट नहीं है.
- नितिन गडकरी के नाम को लेकर चर्चा थी लेकिन अभी तक कोई स्पष्ट सन्देश दिखाई नहीं दिया है.
- वहीं उमा भारती के मंत्रालय को बदले जाने की उम्मीद है.
पीएम मोदी का 4P का फॉर्मूला
- पीएम मोदी के 4P डिज़ाइन को लेकर भी चर्चाएं हैं.
- वहीँ इस कैबिनेट विस्तार में सहयोगियों को मायूसी हाथ लगी है.
- ये चार P हैं : पैशन,प्रोफेशनल, प्रोफेएंसी, और पॉलिटिकल एक्यूमेन यानी राजनीतिक कौशल.
- काम के प्रति जुनून, पेशेवराना अंदाज, दक्षता और राजनीतिक कुशलता को आधार बनाकर पीएम मोदी कैबिनेट को विस्तार दे रहे हैं.
- पीएम मोदी का मानना है कि नए चेहरों के शामिल होने से ऊर्जा मिलेगी.
- वहीँ संभावित 9 चेहरों में उच्च शिक्षा प्राप्त लोगों के होने का लाभ सरकार को मिलेगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Kamal Tiwari
Journalist @weuttarpradesh cover political happenings, administrative activities. Blogger, book reader, cricket Lover. Team work makes the dream work.