जम्मू-कश्मीर के नगरोटा सेक्टर में मंगलवार, 29 नवम्बर को सुबह करीब 5.30 बजे आतंकियों ने सेना की एक यूनिट पर हमला कर दिया।
हमले में 2 जवान घायल:
- जम्मू-कश्मीर के नगरोटा सेक्टर में मंगलवार को आतंकियों ने सेना की एक यूनिट पर बम फेंक दिया।
- आतंकी हमले में सेना के दो जवान घायल हो गए हैं।
- इसके साथ ही आतंकियों ने सेना के कैंप में भी घुसने की कोशिश की थी, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए।
- सेना के जवान और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
- आतंकियों ने आर्मी कैंप में भी घुसने की कोशिश की थी।
- साथ ही उनकी संख्या का अनुमान 3-4 लगाया जा रहा है।
सेना ने 20 किमी के इलाके में की घेराबंदी:
- जम्मू-कश्मीर के नगरोटा सेक्टर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है।
- जिसके चलते सेना ने 20 किमी के इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है।
- इलाके के स्कूल और दुकानों को बंद कर दिया गया है।
साम्बा में घुसपैठ की कोशिश:
- इसके साथ ही BSF के अधिकारी ने बताया कि, बॉर्डर के पास चम्लियाल, साम्बा के पास घुसपैठ की भी कोशिश की गयी।
- जिन्होंने गश्त लगा रहे BSF के जवानों पर हमला कर दिया था।
- जिसके बाद BSF ने भी हमले का माकूल जवाब दिया, जिसके बाद साम्बा में भी मुठभेड़ जारी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें