दिल्ली में युवा मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (CEO) के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने को लेकर बातचीत की। नीति आयोग द्वारा आयोजित ‘चेंज ऑफ़ कैंपेन’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि हर किसी के मन में ये भाव होना चाहिए कि उसे देश के विकास में कुछ योगदान करना है।
पीएम मोदी ने की युवा CEO की खास बातचीत-
- कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘सरकार के लिए जनहित सर्वोपरि होता है।‘
- उन्होंने कहा कि हर किसी के मन में यह भाव होना चाहिए कि उसे देश के लिए योगदान देना है।
- पीएम मोदी ने कहा कि गांधी जी ने आजादी की लड़ाई को जन आंदोलन में बदल दिया, आजादी के बाद हम विकास को जन आंदोलन नहीं बना पाए।
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘हमें अपने योगदान से 2022 तक देश को आगे ले जाना है।’
- आगे उन्होंने कहा कि मिल- बैठकर कर काम करने से हर समस्या का समाधान निकल पाएगा।
- पीएम मोदी ने कहा, ‘हम डिजिटल इंडिया और कम कैश समाज की तरफ जाना चाहते हैं, चीजें बदल रही हैं, उद्यमिता को बढ़ावा दिया जा रहा है।‘
- प्रधानमंत्री मोदी ने त्योहारों में खादी भेंट करने की सलाह दी।
- उन्होंने कहा कि तोहफा ऐसा दिया जाये जिससे गरीबों को लाभ हो।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें