जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा लगातार सीमा रेखा का उल्लंघन किया जा रहा है. यही नहीं इस दौरान पाक सेना द्वारा भारतीय सेना को भी अपना निशाना बनाया जा रहा है जिसके तहत उनपर आये दिन हमले और फायरिंग की जा रही है. इसी क्रम में आज नौशेरा सेक्टर से पाक द्वारा एक बार फिर सीमा रेखा का उल्लंघन किया गया है.
बिम्बर गली सेक्टर में हुआ था हमला :
- घाटी में आये दिन पाकिस्तान द्वारा लगातार भारतीय सेना को निशाना बनाया जा रहा है.
- इसी क्रम में आज घाटी के नौशेरा सेक्टर में पाक द्वारा सीमा रेखा का उल्लंघन किया गया है.
- इस खबर के लिखे जाने तक भारतीय सेना द्वारा इसका भरपूर जवाब दिया जा रहा था.
- जिसके बाद अब इस हमले ने बाक़ी हुए हमलों की सूची में अपना नाम जोड़ लिया है.
- गौरतलब है कि आज तड़के पाकिस्तान द्वारा बिम्बर गली सेक्टर में भी पाकिस्तान द्वारा सेना पर हमला किया गया था.
- बता दें कि यह हमला छोटे हथियारों, ऑटोमाटिक बंदूकों और 82 mm मोर्टर के ज़रिये किया गया था.
- जिसके बाद सेना ने भी इसका भरपूर जवाब दिया है और पाक की मंशा पर पानी फेर दिया है.
- बता दें कि बीते दिन भी पाकिस्तान द्वारा सेना पर लगातार कई बार ग्रेनेड से हमला किया गया था.
- इस दौरान कई जवान बुरी तरह से घायल हो गए थे जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए ले जाया गया था.
- आपको बता दें कि जनवरी माह से लेकर अब तक पाकिस्तान द्वारा कई बार सीमा रेखा को लांघा गया है.
- जिसके बाद से सेना में और मुस्तैदी आ गयी है जिसके बाद वह हर हमले को बड़ी मजबूती से इसका जवाब दिया है.
- पाकिस्तान द्वारा इस तरह से लगातार हमले किये जा रहे हैं.
- जिसके बाद साफ़ तौर पर समझ आ रहा है कि वे युद्ध की ओर इशारा कर रहे हैं.
- आपको बता दें कि फिलाह भारत की युद्ध करने की कोई मंशा नहीं है वह केवल शान्ति से मामला सुलझाना चाहता है.
यह भी पढ़ें : 65 पूर्व नौकरशाहों ने की गौरक्षा के नाम पर हिंसा न करने की अपील!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#bimber gali
#Bimber Gali sector
#ceasefire violation
#ceasefire violation bimber gali
#Firing is presently on
#Indian Army posts
#Indian army retaliating
#J&K's Naushera Sector
#Jammu Kashmir
#naushera sector
#naushera sector ceasefire violation
#Pakistan violated ceasefire
#जम्मू-कश्मीर
#नौशेरा सेक्टर
#पाकिस्तान
#सीमा रेखा का उल्लंघन