मेडिकल और डेंटल कोर्स में दाखिले के लिए 7 मई 2017 को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा NEET 2017 को एग्जाम डेट को बढ़ाने के लिए छात्र अब भी अपील कर रहे हैं। गौरलतब है कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों मेडिकल छात्रों द्वारा दायर की गई एक याचिका पर सुनवाई कर प्रवेश तिथि आगे बढ़ाने से साफ इंकार चुका है।
छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी याचिका :
- मेडिकल के छात्रों ने अपील की थी कि नीट 2017 की परीक्षा की तारीख आगे बढ़ा दी जाए।
- दायर याचिका में छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि बोर्ड परीक्षाएं खत्म होने के बाद हमारे पास NEET की तैयारी के लिए बिल्कुल समय नहीं मिलेगा।
- जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने छात्रों द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर प्रवेश परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने से साफ इंकार कर दिया था।
छात्र अब भी कर रहे अपील :
- गौरतलब है कि सुप्रीम के आदेश आने के बाद छात्र अब भी परीक्षा की डेट आगे बढ़ाने की गुहार लगा रहे हैं।
- छात्रों के मुताबिक दायर याचिका और सुनवाई के बीच के अंतराल में तैयारी नहीं हो पाई है।
- अब परीक्षा में 14 दिन शेष हैं, जिसमें ठीक से तैयारी करना असंभव है।
- ज्ञात हो कि 22 अप्रैल को वेबसाइट पर एडमिट कार्ड भी जारी किये जा चुके हैं।
मेडिकल में दाखिला लेने के लिए होता है NEET परीक्षा :
- मेडिकल और डेंटल कॉलेज में एमबीबीएस और BDS कोर्सेस में प्रवेश के लिए NEET परीक्षा होती है।
- इस परीक्षा के द्वारा उन कॉलेजों में प्रवेश मिलता है,
- जो मेडिकल कांउसिल ऑफ इंडिया और डेटल कांउसिल ऑफ इंडिया के द्वारा संचालित किया जाता है।
- इस साल इंग्लिश के अलावा NEET एग्जाम का आयोजन अन्य नौ भारतीय भाषाओं में किया जाएगा।
- इनमें हिंदी, अंग्रेजी, असमी, बांग्ला, गुजराती, मराठी, कन्न्ड़, ओड़ियाए तमिल और तेलुगू शामिल है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#7 मई 2017 नीट परीक्षा
#Appeal to extend admission dates
#Detal Council of India
#Medical Council of India
#NEET entrance exam 2017
#NEET exam 7 May 2017
#Student appeals to increase the dates
#Supreme Court denies
#डेटल कांउसिल ऑफ इंडिया
#तिथी बढ़ाने के लिए छात्र कर रहे अपील
#नीट प्रवेश परीक्षा 2017
#प्रवेश तिथी आगे बढ़ाने की अपील
#मेडिकल कांउसिल ऑफ इंडिया
#सुप्रीम कोर्ट ने किया इंकार