केंद्र सरकार आम जनता को आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और पैन कार्ड बनवाने में सुविधा देने जा रही है। इसके लिए जनता को किसी भी दफ्तर के चक्कर लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

कॉमन सर्विस सेंटर पर बनेंगे आधार कार्ड :

  • केंद्र सरकार द्वारा लोगो को अपने क्षेत्र में बने कॉमन सर्विस सेंटर (सीएसएस) पर जाकर अपना कोई भी कार्ड बनवाने की सुविधा दी जा रही है।
  • इसके अलावा पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगों को अपने जिले के पासपोर्ट सेवा केंद्र पर जाकर बायोमेट्रिक डिटेल्स देनी होगी।
  • अगर किसी ने आधार के लिए अप्लाई किया है तो वह अपना कलर आधार कार्ड भी प्रिंट करा सकता है।
  • सरकार द्वारा इसके शुल्क 20 से 30 रुपए रखा गया है।

पासपोर्ट की फीस भी हो सकेगी जमा :

  • अगर किसी को पासपोर्ट बनवाना है तो वो सीएसएस पर जाकर अप्लाई कर सकता है।
  • इसके साथ ही फीस का भुगतान भी यहीं से हो जाएगा।
  • फीस का पेमेंट नेट बैंकिंग, डेबिट व क्रेडिट कार्ड से और चालान से आसानी से हो जाएगा।
  • इसके साथ ही सीएसएस पासपोर्ट सेवा केंद्र पर व्यक्ति की अप्वाइंटमेंट को भी फिक्स करने में मदद करेगा।
  • इन सब सुविधाओं के लिए व्यक्ति को मात्र 100 रुपये का शुल्क देना होगा।

यह भी पढ़े : शहाबुद्दीन की जमानत के खिलाफ सुप्रीमकोर्ट में दर्ज होगी याचिका !

वोटर कार्ड के लिए ऑनलाइन होगा आवेदन :

  • इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर से ही अब हर कोई आसानी से अपना कलर वोटर आईडी कार्ड बनवा सकता है।
  • हालांकि इसके लिए प्रत्येक फॉर्म के हिसाब से शुल्क देय होगा।
  • साथ ही यहां पर अपना वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकेंगे।
  • इसके अलावा पैन कार्ड की बनवाने की सुविधा भी यहीं उपलब्ध होगी।
  • इसके पैन कार्ड की फीस 107 रुपये के अलावा अलग से शुल्क देना होगा।
  • आपको बता दें कि सरकार ने सीएसएस पर कोई भी सर्विस फ्री नहीं रखी है।
  • हर सुविधा के लिए व्यक्ति के लिए सरकार द्वारा अलग शुल्क रखा गया है।

यह भी पढ़े : जम्मू कश्मीर के नौगाम में सुरक्षा बलों ने 4 आतंकी किये ढेर !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें