भारत व पाकिस्तान के बीच इन दिनों काफी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. बीते दिनों पाकिस्तान द्वारा भारत के एक नागरिक को मौत सज़ा सुनाई गयी है. बता दें कि पाकिस्तान यह दावा रहा है कि वह व्यक्ति भारत की ओर से भेजा गया जासूस है जो भारत की रॉ में काम करता है. बता दें कि इस व्यक्ति का नाम कुलभूषण जाधव है, जिसे गत वर्ष पाकिस्तान से सटे बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया गया था. इस मामले पर भारत द्वारा कड़ा रुख अपनाया गया है साथ ही पाकिस्तान को चेतावनी भी दी गयी है. जिसके बाद अब पाकिस्तान एक ओर दावा कर रहा है जिसके तहत उनके द्वारा भारत के तीन और जासूस गिरफ्तार किये गए हैं.
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से किया गया है गिरफ्तार :
- बीते कुछ समय से पाकिस्तान की नापाक हरकतें ज्यादा बढ़ गयी हैं.
- जिसके तहत कभी पाक सैनिक भारत की सीमा में घुसपैठ कर रहे हैं,
- तो वहीँ अब एक नया वाकया सामने आया है जिसके तहत पाकिस्तान द्वारा एक भारतीय को गिरफ्तार किया गया है.
- बता दें कि पाकिस्तान द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि यह व्यक्ति भारतीय जासूस है,
- साथ ही एक लंबे समय से भारत को पाकिस्तान से जुड़ी खबरे भेज रहा था.
- बता दें कि इस व्यक्ति का नाम कुलभूषण जाधव है जो पहले नौसेना में अफसर रह चुका है.
- अपनी सेवानिर्वृत्ति के बाद से वे अपने व्यापार के सिलसिले में भारत व आस-पास के क्षेत्रों में जाया करता था.
- परंतु गत वर्ष उसे पाकिस्तान से सटे बलूचिस्तान में जासूसी करते के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.
- जिसके बाद जाधव पर पाकिस्तान सेना न्यायालय के अंतर्गत मामला चल रहा था.
- इस मामले में अब पाकिस्तान ने जाधव को दोषी करार करते हुए मौत की सज़ा सुनाई है.
- हालाँकि भारतीय अफसरों के अनुसार पाकिस्तान पर जाधव के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं हैं.
- जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक कड़ा रुख अपना लिया है.
- बता दें कि इसी बीच अब पाकिस्तान द्वारा एक और दावा किया जा रहा है.
- जिसके तहत कहा जा रहा है कि उन्होंने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से तीन और भारतीय जासूसों को पकड़ा है.
- बता दें कि इस बात का खुलासा पाकिस्तान की मीडिया द्वारा किया गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें