5 साल के नन्हे इफ्तिखार को एक लंबे इंतज़ार के बाद पकिस्तान में रह रही उनकी माँ से मिलने का मौक़ा मिला है. दरअसल पकिस्तान के रहने वाले इस बच्चे को धोखे से भारत लाया गया था. जिसके बाद 5 साल के इफ्तिखार को पाकिस्तान वापिस भेज दिया गया है.

वाघा बॉर्डर से पहुँचाया पार :

  • भारतीय अधिकारियों ने बीते दिन वाघा बॉर्डर पर इफ्तिखार को पाकिस्तानी अधिकारियों को सौंप दिया.
  • वहीं बॉर्डर के दूसरी ओर इफ्तिखार की मां कई घंटों से अपने बेटे को देखने के लिए तड़प रही थी.
  • लगभग साल भर बाद वाघा बॉर्डर पर आखिरकार इफ्तिखार अपनी मां के पास सही सलामत पहुंच गया.
  • बता दें कि इफ्तिखार को मार्च 2016 में उसका पिता धोखे से भारत लाया था.
  • इफ्तिखार की मां रोहिना कियानी के अनुसार इफ्तिखार का पिता झूठ बोल कर इफ्तिखार को भारत लाया था.
  • आपको बता दें कि 5 साल के इस बच्चे के पिता कश्मीर का रहने वाले है.
  • जिन्होंने अपनी पत्नी रोहिना से झूठ बोला था और इस बच्चे को अपने साथ भारत ले आये थे.
  • गौरतलब है कि रोहिना ने अपने बेटे को वापिस पाने के लिए पाकिस्तानी उच्चायोग से मदद की गुहार की थी.
  • पाकिस्तानी उच्चायोग ने पाया की इफ्तिखार एक पाकिस्तानी नागरिक है,
  • साथ ही कहा कि उसे वापिस उसकी मां के पास पाकिस्तान लाया जाना चाहिए.
  • जिसे बाद अब उस बच्चे को दोनों देशों की आपसी सहमति से सीमा पार पहुंचा दिया गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें