नीतीश सरकार को चुनौती देने वाली आरजेडी की याचिका को पटना हाईकोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। इस याचिका पर पटना हाईकोर्ट 31 जुलाई को सुनवाई करेगी।

RJD की याचिका पर 31 को सुनवाई-

  • बिहार के राज्यपाल के फैसले के खिलाफ आरजेडी की याचिका को पटना हाई कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।
  • याचिका में बीजेपी-जेडीयू को साथ मिलकर सरकार गठन को चुनौती दी गई है।
  • आरजेडी की इस याचिका पर सुनवाई 31 जुलाई को होगी।

क्या है मामला-

  • बुधवार की शाम नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
  • इसके साथ ही 20 महीने पुरानी महागठबंधन सरकार अचानक ही गिर गई।
  • भाजपा के समर्थन से गुरुवार को नीतीश कुमार ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
  • वह छठी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं।
  • वहीं, भाजपा के सुशील कुमार मोदी ने उप मुख्‍यमंत्री शपथ ली।

जो माहौल था, उसमें काम करना मुश्किल था:

  • नीतीश कुमार ने कहा कि 20 महीनों तक गठबंधन की सरकार चलाई।
  • उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने हर प्रकार से विकास कार्य को तरजीह दिया।
  • निरंतर प्रयासों के कारण हर जिले में योजनाओं को जमीन पर उतारने की कोशिश की है।
  • इस बीच जो चीजें उतरकर सामने आयीं, वो अच्छी नहीं थी।
  • मेरे लिए काम करना मुश्किल था।
  • उन चीजों से मैं व्यथित था और ऐसे में काम करना मुश्किल था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें