जम्मू-कश्मीर में पैलेट गन के इस्तेमाल पर याचिका डालने वाले जम्मू-कश्मीर बार एसोसिएशन को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाईं है. इस मुद्दे पर जम्मू-कश्मीर बार एसोसिएशन से सवाल करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हिंसक प्रदर्शन रोकने का लिखित भरोसा देंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर बार एसोसिएशन को लगाई फटकार-
- सुप्रीम कोर्ट ने पैलेट गन के इस्तेमाल पर याचिका डालने वाले जम्मू-कश्मीर बार एसोसिएशन को फटकार लगाई है.
- कोर्ट ने कहा कि अगर वो हिंसक प्रदर्शन बंद कर बातचीत का आश्वासन दे तो सरकार को पैलेट गन के इस्तमाल पर रोक का आदेश दे देंगे.
- जम्मू-कश्मीर बार एसोसिएशन से सवाल करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हिंसक प्रदर्शन रोकने का लिखित भरोसा देंगे.
- कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से कहा कि कश्मीर में शांति के प्रयास का पहला कदम बातचीत हो.
- कोर्ट ने बार एसोसिएशन से कहा कि घाटी में हालात सुधारने के लिए कोई सुझाव दें तो ज्यादा अच्छा होगा.
- सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि हितधारकों से बात करें और इस मामले में उनकी राय ले.
- इस मामले की सुनवाई कोर्ट 9 मई को करेगा.
यह भी पढ़ें: कुपवाड़ा सेक्टर में हुए आतंकी हमले में 26 वर्षीय कैप्टन आयुष यादव हुए शहीद!
यह भी पढ़ें: बिहार सरकार महात्मा गांधी के दिखाए रास्ते पर अग्रसर: नीतीश कुमार
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें