भारत देश अपनी सभ्यता व यहाँ जन्मे महान व्यक्तित्वों के लिए जाना जाता है. जहाँ एक ओर विज्ञान, काला व संस्कृति में देश के दिग्गजों ने भारत का नाम रौशन किया है, वहीँ देश के राजनेताओं ने भी अपनी अलग सोच के साथ देश का नेतृत्व कर भारत को एक उदहारण के रूप में पेश किया है. बता दें कि इसी श्रेणी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी आते हैं. अपना पद ग्रहण करने के साथ ही उनका व्यक्तित्व एक उदाहरण सा बन गया है, जिसके बाद अब वे विश्व में सोशल मीडिया साईट फेसबुक पर सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले व्यक्ति बन चुके हैं.
प्रणब मुखर्जी व सुषमा स्वराज भी है टॉप 20 में शामिल :
- देश के प्रधानमंत्री मोदी इन दिनों फेसबुक पर सबसे चहिता चेहरा बन चुके हैं.
- दरअसल सोशल मीडिया साईट फेसबुक पर पीएम मोदी को करीब 4 करोड़ लोग फॉलो करते हैं.
- वहीँ इस श्रेणी में दूसरे नंबर पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प हैं.
- आपको बता दें कि इस सूची में सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले राजनेताओं में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी हैं.
- ख़ास बात यह है कि यह दोनों भी टॉप 20 कि श्रेणी में हैं.
- बता दें कि प्रणब दा जहाँ एक तरफ 9वें स्थान पर हैं,
- वहीँ सुषमा स्वराज भी 16वें स्थान पर हैं.
- आपको बता दें कि यह सूची वर्ल्ड लीडर ऑन फेसबुक रिपोर्ट को स्ट्रैटजिक कम्युनिकेशन्स एंड ग्लोबल पब्लिक रिलेशन फर्म बर्सन-मार्सटेलर द्वारा जारी किया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Facebook
#pm modi
#pm modi followers on face book
#pm modi highest followers facebook
#president pranab mukharjee
#Report
#Strategic Communications and Global public relations firm Burson-Marstelr
#Sushma Swaraj
#world leader of facebook
#वर्ल्ड लीडर ऑन फेसबुक
#स्ट्रैटजिक कम्युनिकेशन्स एंड ग्लोबल पब्लिक रिलेशन फर्म बर्सन-मार्सटेलर