प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए रामायण दर्शनम प्रदर्शनी और भारत माता सदानम का उद्घाटन किया.यह कार्यक्रम कन्याकुमारी स्थित स्वामी विवेकानंद केंद्र में हो रहा है.आज राष्ट्रीय युवा दिवस है साथ ही स्वामी विवेकानन्द का जन्म दिवस है.इस मौके पर मोदी बोले की स्वामी विवेकानंद पथ प्रदर्शक रहे हैं.उनके द्वारा कहे गए शब्द आज भी लोगों की ज़िन्दगी रोशन कर रही है.
स्वामी विवेकानंद दुनिया भर में युवाओं के लिए एक मिसाल
- आज स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई जा रही है.
- विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है
- जिसक मुख्य कारण उनका युवाओं में जोश का संचार करना है.
- सवामी विवेकांनंद के बोल युवाओं के लिए थे प्रेरणादाई :
- स्वामी विवेकानंद हमेशा युवाओं में जोश देखना चाहते थे.
- इसके लिए उन्होंने कई प्रयास भी किये.
- यही नही उन्होंने युवाओं में शक्ति के संचार हेतु कई प्रेरणादायी बातें भी कहीं.
- जिसे पढ़कर और सुनकर युवा खुद में जोश को संचार होते महसूस कर सकते हैं
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#national youth day
#swami vivekanand birth anniversary
#कन्याकुमारी स्थित स्वामी विवेकानंद
#प्रधानमंत्री मोदी
#भारत माता सदानम
#भारत माता सदानम का उद्घाटन
#राष्ट्रीय युवा दिवस
#विवेकानन्द का जन्म दिवस
#वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग
#वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए रामायण दर्शनम प्रदर्शनी
#स्वामी विवेकानंद की जयंती
#स्वामी विवेकानंद पथ प्रदर्शक