[nextpage title=”modi” ]
बीते दिनों दशहरा को देश भर में बड़ी धूमधाम और हर्षौल्लास के साथ मनाया गया था। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) राजधानी दिल्ली में रावन दहन के लिए रामलीला मैदान पहुँचे थे। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएँ होना शुरू हो गयी हैं।
[/nextpage]
[nextpage title=”modi2″ ]
#SwachhBharatPush @PMOIndia @narendramodi, after #Aarti wiped his hand and put the tissue in his pocket #Don'tLitter #NewIndia pic.twitter.com/bjxU62jKy5
— Sachin Singh (@sachinsingh1010) September 30, 2017
पीएम ने दी प्रेरणा :
- दशहरा के अवसर पर पीएम मोदी दिल्ली के रामलीला मैदान में पहुंचे हुए थे।
- इस दौरान उनके साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी पहुंचे थे।
- रावण दहन के दौरान पीएम मोदी ने कुछ ऐसा किया जिसे लेकर काफी चर्चाएँ हो रही हैं।
- पीएम बनने के बाद से मोदी जी हमेशा से देशवासियों से स्वच्छता रखने की अपील करते हैं।
- खुद पीएम मोदी भी स्वच्छता को लेकर काफी गंभीर और सजग दिखाई देते हैं।
- 3 साल पहले उन्होंने गाँधी जयंती पर स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत भी की थी।
- इसी क्रम में पीएम मोदी का दशहरा पर किया प्रेरणादायक काम जमकर वायरल हो रहा है।
- दशहरा पर पीएम मोदी ने रामलीला मैदान पहुँच कर आरती की थी।
ये भी पढ़ें, SSB के जवानों ने साफ की विजयपुर गांव की गंदगी
- आरती के बाद अपने हाथ टिश्यु पेपर में पोंछकर उन्होंने उसे इधर-उधर नहीं फेंका।
- पीएम मोदी ने वहाँ कूड़ेदान मौजूद न रहने के कारण उसे अपनी जेब में रख लिया था।
- आमतौर पर लोग ऐसे मौकों पर हाथ पोंछकर कर पेपर को इधर-उधर फेंक देते हैं।
- मगर पीएम मोदी ने उस पेपर को फेंकने की जगह अपने पास जेब में रख लिया।
- इस तरह उन्होंने सभी देशवासियों के एक प्रेरणादायक मिसाल पेश की है।
- पीएम मोदी का ऐसा करते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें, “स्वच्छता मैराथन” में CM ने दिलाई स्वच्छता की शपथ
[/nextpage]