[nextpage title=”viral” ]
पूरे देश भर में आज रक्षाबंधन का त्यौहार बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है। सभी बहनें अपने भाई के राखी बाँधती हुई दिखाई दे रही हैं। बहनें चाहे जितनी भी दूर हों, वे अपने भाई के राखी बाँधने अवश्य आती हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी की भी ऐसी ही एक बहन है जो अपने भाई को राखी बाँधने के लिए पाकिस्तान (pakistani sister) से दिल्ली आयी हैं।
[/nextpage]
[nextpage title=”viral2″ ]
पाकिस्तान से आयीं पीएम की बहन (pakistani sister) :
- भारत और पाकिस्तान के रिश्ते इन दिनों पहले की तरह नहीं रह गए हैं।
- बॉर्डर पर आये दिन दोनों देश की सेनाओं के बीच टकराव की खबरे सुनने को मिल जाती है।
- अब दोनों देशों के बीच के रिश्ते को एक नया रंग देने वाली खबर सामने आयी हैं।
- पीएम नरेन्द्र मोदी को राखी बाँधने के लिए एक बहन पाकिस्तान से आयी हुई हैं।
- पाकिस्तान की रहने वाली कमर मोहसिन का जन्म तो पाक में हुआ मगर भारत में रहती हैं।
- पीएम की बहन ने कहा कि मोदी के RSS का कार्यकर्ता रहते हुए समय से उन्हें राखी बांध रही हैं।
ये भी पढ़ें, मेरठ :जेल पहुंचकर बहनों ने बांधी भाइयों की कलाई पर राखी!
- उनका मानना है कि उनके भाई नरेन्द्र मोदी हमेशा से ही दूरदर्शी और मेहनती रहें हैं।
- कमर मोहसिन सोच रही थी कि शायद पीएम व्यस्त रहने के कारण उनसे राखी नहीं बंधा पायेंगे।
- मगर पीएम मोदी ने खुद ही अपनी बहन को फोन करके आज के दिन की याद दिलाई थी।
- 36 वर्षों से राखी बाँध रही कमर मोहसिन के अनुसार पीएम काफी नरमदिल और अच्छे इंसान हैं।
- पीएम जब भी उनसे मिलते थे तो कहते थे कि कैसी हो तुम मेरी बहन।
- कमर मोहसिन पाकिस्तान से आयीं और आज उन्होंने पीएम मोदी को राखी बाँधी।
- इस दौरान पीएम मोदी भी काफी खुश दिखाई दिये।
ये भी पढ़ें, पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को मिली ‘जमानत’!
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें