इस मतलबी दुनिया में जहाँ एक ओर लोग दूसरों के हक़ को छीन लेते हैं, वही इस दुनिया में अभी ऐसे लोग भी हैं जो दूसरों के हित की सोचते हैं. ऐसा ही एक वाक्या सामने आ रहा है जिसमे पुणे के एक बुज़ुर्ग ने अपनी पूरी जायदाद देश पर अपनी जान न्योछावर करने वाले सैनिकों के नाम कर दी है.
फ़ौजी फण्ड के नाम हुई सारी संपत्ति :
- किसी के दबाव में मजबूर होकर करोड़ों रुपये किसी संस्थान में देना तो आपने सुना ही होगा.
- परंतु कोई अपनी पूरी जायदाद देश के नाम कर दे ऐसा आपने नही सुना होगा.
- जी हाँ पुणे में एक बुज़ुर्ग ने अपनी सारी संपत्ति देश के नाम करते हुए फौजियों के राहत कोष में दे दी है.
- उन्होंने निस्वार्थ होकर करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी फौजी फंड के नाम कर दी है.
- शायद यह एक ऐसा काम जो देश के बड़े-बड़ो ने शायद नहीं किया होगा.
- पुणे के कोथरुड इलाके में रहने वाले प्रकाश केलकर 72 साल के हैं.
- उन्होंने अपनी सारी प्रॉपर्टी, बैंक डिपॉजिट अपनी 100 फीसदी जायजाद देश को अर्पण कर दी है.
- यह उन्होंने इसलिए किया क्योंकि उन्हें लगता है कि सिर्फ फौजियों की वजह से ही आज देशवासी सुरक्षित हैं.
- लोग चैन और आराम से जी और सो सकते है क्योंकि वहां सरहद पर फौजी भाई जाग रहे हैं.
- प्रकाश केलकर ने कहा, ‘क्योंकि उनके ऊपर ही तो देश की सुरक्षा है, वो वहां खड़े हैं, वो वहां पर काम कर रहे हैं.
- इसके साथ ही उन्होंने कहा हम जो कुछ भी मजा-मस्ती कर रहे हैं, वो उनके बल पर.
- प्रकाश केलकर के अनुसार उनके लिए तो सरकार भी कम करती है.
- कारण है कि सरकार भी कितना करेंगी? लोगो ने भी कुछ शेयर करना चाहिए.
- इसके साथ ही उन्होंने देश से आग्रह भी किया कि हर एक व्यक्ति ने जो कमाया है.
- उसका एक हिस्सा डिफेन्स के लिए देना चाहिए.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें