कानून व्यवस्था को लेकर पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को कड़े निर्देश दिए हैं। हाई कोर्ट ने कहा सरकार फैसला आने के बाद हालात पर काबू रखे। इसके साथ ही प्रशासन को हर परिस्‍थिति के लिए तैयार रहने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि जरूरत पड़े तो हथियारों का इस्तेमाल करने से न झिझकें बल।

यह भी पढ़ें… डेरा प्रमुख को सिर्फ 2 गाड़ियों के साथ पंचकूला आने की इजाज़त

कोर्ट ने सरकार को दिए कड़े निर्देश :

  • पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार को कड़े निर्देश दिए हैं।
  • फैसला आने के बाद हालात पर काबू रखे सरकार।
  • हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार हर परिस्‍थिति के लिए तैयार रहने को कहा है।
  • FIR, अरेस्ट समेत हर हरकत की वीडियोग्राफी हो।
  • जरूरत पड़े तो हथियारों का इस्तेमाल करने से न झिझकें बल।
  • हरियाणा सरकार फैसला आने के बाद स्‍थिति को नियंत्रण में रखने की कोशिश करें।
  • जरूरत पड़े तो हथियारों का इस्तेमाल करने से न झिझकें बल।
  • अगर कोई नेता मामले में दखल देने की कोशिश करता है तो उसपर एफआईआर दर्ज की जा सकती है।

यह भी पढ़ें… राम रहीम के काफिले की तीन गाड़ियां आपस में टकराई

केवल दो गाड़ियों के साथ पंचकूला आने की इजाज़त-

  • हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू सीबीआई की विशेष अदालत पहुंचे।
  • यहाँ उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
  • इस दौरान संवादाताओं से बात करते हुए उन्होंने बताया कि राम रहीम की पेशी शांतिपूर्ण तरीके से होगी।
  • उन्होंने बताया कि पूरे काफिले को पंचकुला आने की इजाजत नहीं है।
  • आगे उन्होंने बताया कि पंचकूला में राम रहीम को सिर्फ 2 गाड़ियों के साथ आने की अनुमति है।
  • हरियाणा के आईजी केके राव ने बताया कि पंचकूला में हेलिकॉप्टर के साथ-साथ ड्रोन की मदद से भी निगरानी रखी जा रही है।

इंटरनेट समेत ये सेवाएं हुई बंद :

  • राज्य में सोशल मीडिया के जरिए कोई हिंसा न भड़के इसलिए ऐतिहात के तौर पर अगले 72 घंटे तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
  • डेरा सच्चा सौदा प्रमुख पर आने वाले फैसले के मद्दे नजर पंचकूला और चंडीगढ़ में 25 अगस्त तक स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिए गये हैं।
  • 24 अगस्त को 6 ट्रेनें रोक दी गईं।
  • 25 अगस्त को 201 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।
  • हरियाणा के 9 जिलों में बसें बंद हैं।
  • सैकड़ों बसों को रद्द कर दिया गया है।
  • सुरक्षा की दृष्टि से कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें…  रेप केस पर फैसला आज, बाबा राम रहीम के समर्थकों का जमावड़ा!

कोर्ट ने हरियाणा सरकार को लगाई थी फटकार:

  • बीते दिन राम रहीम के मामले में PIL पर पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को फटकारा।
  • पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा कि इतने कम पैरा मिलिट्री फोर्स क्यों भेजा?
  • कोर्ट ने कहा हरियाणा के डीजीपी को बर्खास्त कर देंगे, आप सुप्रीम कोर्ट जाना चाहें, तो चले जाएं।
  • हाई कोर्ट ने कहा कि अगर हालात बिगड़ते हैं तो इसका जिम्मेदार कौर होगा?
  • चेतावनी के बाद भी हरियाणा सरकार ने ठोस कदम नहीं उठाया।
  • एक भी जान गई तो इसके जिम्मेदार DGP होंगे।
  • बता दें कि आज कोर्ट रेप केस में फैसला सुनाने वाला है।

यह भी पढ़ें… पंचकूला किले में तब्दील, इंटरनेट समेत ये सेवाएं हुई ठप्प

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें