देश में जल्द ही राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने तय हो चुके हैं जिसके तहत आगामी 17 जुलाई को इस पद के लिए मतदान कराये जायेंगे. आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने बीते दिनों एक अधिसूचना जारी की थी जिसके तहत 23 जून से नामांकन भरने की तिथि रखी गयी थी. बता दें कि आज इसे पूरा करते हुए रामनाथ कोविंद के अपना नामांकन भर दिया है.
पद की गरिमा को बनाये रखने की होगी कोशिश :
- देश में आगामी 17 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए मतदान कराया जाना है.
- जिसके तहत दोनों ही पार्टियों द्वारा अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए गए हैं.
- बता दें कि इस दौरान चुनाव आयोग द्वारा नामांकन भरने की तिथि के रूप में 23 जून तय की थी.
- जिसके बाद इस तारीख को देखते हुए आज NDA सरकार के उम्मीदवार द्वारा अपना नामांकन भर दिया गया है.
- बता दें कि आज चुनाव आयोग में जाकर रामनाथ कोविंद ने अपना नाम इस पद के लिए दर्ज कराया है.
- इस दौरान उनका साथ देने के लिए पीएम मोदी, वेंकैया नायडू, एलके आडवानी, अमित शाह समेत कई दिग्गज मौजूद रहे.
- जिसके बाड़ा आज अपना नामांकन भर कर उन्होंने एक बयान भी दिया है.
- जिसके तहत कहा है कि वे इस पद की मर्यादा बनाये रखने की पूरी कोशिश करेंगे.
- यही नहीं उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि इस पद पर कई बड़े दिग्गज बैठ चुके हैं.
- जिसके बाद अब उन्हें इस पद की गरिमा को बनाये रखना है और इसे और ऊंचाई तक ले जाना है.
- इसके अलावा उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का पद सभी तरह की राजनीतियों से ऊपर होना चाहिए.
- बता दें कि फिलहाल UPA की ओर से नामांकन भरने की दिशा में कोई घोषणा नहीं हुई है.
- जिसके बाद अब मीरा कुमार कब अपना नामांकन भरती हैं यह घोषणा पर निर्भर करता है.
- बता दें कि मीरा कुमार UPA की ओर से इस पद के लिए दावेदारी कर रही हैं.
यह भी पढ़ें : 16 लाख में नीलाम हुआ ‘0001’ नंबर, ऐसी क्या है खासियत!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें