राज्यसभा के सदस्य और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर आज राज्यसभा में उपस्थिति दर्ज कराने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सदन में कोई सवाल तो नहीं पूछा लेकिन आलोचनाओं के बाद आज सदन में सचिन दिखाई जरुर दिए. गौरतलब है कि सदन में उपस्थित ना होने पर सपा के नरेश अग्रवाल ने सचिन और रेखा के इस्तीफे की मांग भी की थी. आज सचिन (sachin tendulkar) के अतिरिक्त मैरीकॉम भी मौजूद थी.

सपा के नरेश अग्रवाल ने शून्यकाल में उठाया मुद्दा:

  • नरेश अग्रवाल ने कहा राज्यसभा में संवैधानिक व्यवस्था के तहत 12 सदस्य मनोनीत किए जाते हैं.
  • आगे कहा कि उच्च सदन में क्रिकेट और फिल्म समेेत विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को मनोनीत किया जाता है.
  • अग्रवाल ने कहा कि ऐसे कई सदस्य हैं जो सदन में नहीं आ रहे हैं.
  • कहा कि उनके नहीं आने का सीधा मतलब यही हो सकता है कि उनकी रुचि नहीं है.
  • आगे कहा कि अगर उनकी इसमें रुचि नहीं है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.

सदस्यों के मुद्दे पर लिखेंगे पत्र:

  • सपा सांसद नरेश ने व्यवस्था के प्रश्न के तहत यह मुद्दा उठाया था.
  • इस मुद्दे पर उपसभापति पी जे कुरियन ने कहा कि यह व्यवस्था का प्रश्न नहीं है.
  • आगे उपसभापति ने कहा कि सदस्य उन लोगों को सदन में आने के लिए कह सकते हैं.
  • इस पर नरेश अग्रवाल ने कहा कि अगर ऐसा सुझाव है तो, वह इस मुद्दे पर सदस्यों को चिठ्ठी लिखेंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें