कर्नाटक में कांग्रेस केंद्र सरकार से राज्य के लिए अलग झंडे की मांग कर रहा है। इसी क्रम में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सर्मथन करते हुए कहा कि देश के हर राज्य के पास अपना झंडा होना चाहिए।
थरूर ने किया कांग्रेस की मांग का समर्थन-
- कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि झंडा पहचान का प्रतीक है।
- थरूर ने कहा कि राज्य के लिए अगल झंडे का कदम एक बेहतर पहल है।
- हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह मांग देश में अलगाव का प्रतीक ने बने।
- उन्होंने कहा कि अगर राज्य का झंडा राज्य से जुड़ाव का प्रती है तो देश के सभी राज्यों के पास अपना झंडा होना चाहिए।
- कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा था कि यह किसी भी राजनैतिक कारण से नहीं था, राष्ट्रीय ध्वज हमेशा ऊंचा रहेगा।
I stressed that there must be clear rules placing state flags as subordinate to, & not a substitute for, the national flag. #inclusiveIndia https://t.co/LAPQvaq4ku
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) July 23, 2017
राज्य के लिए अलग झंडे की मांग-
- कर्नाटक में कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार ने राज्य के लिए अलग झंडे की मांग की।
- मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सरकार ने इसकी मांग की।
- इसके लिए नौ सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।
- साथ ही इसे कानूनी मान्यता देने के लिए एक रिपोर्ट भी जमा की गई है।
- लेकिन केंद्र सरकार ने इस मांग को गैर-संवैधानिक करार दिया।
- केंद्र के मुताबिक संविधान में किसी भी राज्य के लिए अलग झंडे का कोई प्रावधान नहीं है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें