शिरोमणि अकाली दल ने सदन में शून्यकाल के दौरान इराक में लापता भारतीयों का मसला उठाया। यह मसला उठाते हुए शिरोमणि अकाली दल के प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा कि 39 भारतीय इराक से लापता है।
अकाली दल ने किया सरकार से सवाल-
- लोकसभा में 39 लापता भारतीयों का मुद्दा उठा।
- शिरोमणि अकाली दल ने सरकार से लापता लोंगों के जिंदा होने या नहीं होने का सबूत मांगा।
- शिरोमणि अकाली दल के प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने सदन में शून्यकाल के दौरान कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था कि ये लोग जिंदा है।
- लेकिन एक युवक हरजीत इराक से किसी प्रकार जान बचाकर आया है।
- उसने बताया कि उसके सामने ही अन्य भारतीयों को मौत के घाट उतारा जा चुका है।
सुषमा स्वराज देंगी जवाब-
- लोकसभा अध्यक्ष ने सूचित किया कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शाम पांच बजे इस संबंध में सदन में एक बयान देंगे।
- उन्होंने बताया कि इराक की विदेश मंत्री भारत में है।
- इराकी विदेश मंत्री इब्राहिम अल-जाफरी पांच दिवसीय भारत दौरे पर है।
- दोनों देशों के विदेश मंत्री के बीच चर्चा होनी है।
- इसमें 39 लापता भारतीय नागरिकों का मुद्दा अहम है।
यह भी पढ़ें: सुषमा स्वराज ने PoK स्टूडेंट के लिए आगे बढ़ाया मदद का हाथ!
यह भी पढ़ें: आतंकी अमन तांडेल की मौत, मुंबई से ईराक जाकर हुआ था ISIS में शामिल!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें