जम्मू कश्मीर के विधानसभा में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर चर्चा के लिए विशेष सत्र बुलाया गया था. जम्मू-कश्मीर की विधानसभा में जीएसटी पर बहस के दौरान जमकर हंगामा हुआ.
आमने-सामने आये पक्ष और विपक्ष-
- जम्मू कश्मीर के विधानसभा में जीएसटी पर बहस के दौरान जमकर हंगामा हुआ.
- इस दौरान सत्ता पक्ष-विपक्ष दोनों आमने-सामने आ गए.
- बहस के दौरान जमकर हंगामा, बहस और बयानबाजी हुई.
- इसके बाद कागज फेंके जाने का सिलसिला भी शुरू हो गया.
- इसके अलावा सदन में काले झंडे भी दिखाए गए.
- विधानसभा में हाथापाई तक हो गई.
30 मिनट के लिए स्थगित हुई सदन-
- आरोप है कि विधायक इंजीनियर राशिद ने मार्शलों के साथ मारपीट की.
- इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर नियंत्रण को लेकर विधानसभा में विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया.
- इसके बाद सदन की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई.
- इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर नियंत्रण को लेकर पत्रकारों ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया.
जम्मू-कश्मीर में नहीं लागू हुआ GST-
- बता दें कि जम्मू-कश्मीर एकमात्र ऐसा राज्य है जहाँ वस्तु एवं सेवा कर लागू नहीं हुआ है.
- श्रीनगर में जीएसटी का विरोध कर रहे व्यापारियों को पुलिस ने विधानसभा परिसर के बाहर हिरासत में लिया गया.
यह भी पढ़ें: सूरत : GST को लेकर आपस में भिड़े व्यापारी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज!
यह भी पढ़ें: GST लागू होने के बाद 22 चेक पोस्ट हुए खत्म!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें