केन्द्रीय मंत्री उमा भारती (uma bharti) ने कहा कि गंगा की सफाई सरकार का लक्ष्य है. इसके लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है.
गंगा सफाई के लिए 1 हजार करोड़
- केंद्रीय मंत्री उमा भारती का बयान आया है.
- हरिद्वार में गंगा सफाई के लिए 1 हजार करोड़ रुपए का प्लान तैयार किया गया है.
- हरिद्वार-ऋषिकेष में गंगा में गंदा नाला गिरने से रोकेंगे.
- उन्होंने गंगा को मानव दर्जा दिए जाने के फैसले का स्वागत किया.
- केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि गंगा बेसिन अथॉरिटी को अब पॉवर मिली .
- गंगा सागर से सफाई अभियान की शुरुआत होगी.
- गंगा को अथॉरिटी बना दिया गया है.
- उन्होंने कहा कि गंगा और जमुना हमारी मां है.
- गंगा को निर्मल बनाने की योजना बनाएंगे.
- केन्द्रीय मंत्री ने उत्तराखंड के सीएम सीएम त्रिवेंत्र सिंह रावत से मुलाकात भी की.
बता दें कि वैज्ञानिक दृष्टि से गंगा का जल पीने और नहाने के योग्य नहीं रह गया है. इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकारों के साथ जनता की भी है. बड़ा सवाल यह है कि केंद्र की वर्तमान सरकार और पीएम मोदी ने गंगा की साफ सफाई पर किए गए अपने वादे पूरे किए हैं. वहीँ जनता कितनी जागरूक हुई है. जनता द्वारा गंगा में गन्दगी बहाने का दुष्परिणाम के रूप में ये सामने आया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें