किंगफ़िशर एयरलाइन्स के मालिक व व्यवसायी विजय माल्या पर चल रहे 9000 करोड़ की वसूली के मामले में वसूली न्यायाधिकरण (DRT) आज अपना अहम फैसला सुना सकती है. बता दें कि माल्या के खिलाफ स्टेट बैंक की अगुवाई वाले बैंक समूह द्वारा याचिका दायर की गयी थी.
आदेश रखा गया है सुरक्षित :`
- 9000 करोड़ की वसूली का मामला अपने अंतिम चरण में है.
- डीआरटी के पीठासीन अधिकारी के श्रीनिवासन ने इस मामले पर अपना पक्ष रखा.
- जिसके तहत इस मामले में कर्ज वसूली से जुड़ी बैंकों की याचिकाओं पर आज फैसला सुनाया जाएगा.
- पीठासीन अधिकारी ने समूह की मूल याचिका,
- साथ ही मामले में पक्ष बनाये जाने से जुड़े 30 आवेदनों पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था.
- इसमें से कई आवेदन माल्या तथा उसकी कंपनियों के हैं.
- न्यायाधिकरण के आदेश के साथ ही करीब तीन साल पुराने इस मामले में का पटाक्षेप हो जाएगा.
- बता दें कि 17 बैंकों के समूह द्वारा यह कानूनी लड़ाई लड़ी आगयी है.
- आपको बता दें कि बैंक समूह ने कर्ज की वसूली के लिये याचिका दायर की हुई है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें