विश्व के कई हिस्सो में तबाही मचाने के बाद खतरनाक जीका वायरस (Zika virus)ने अब भारत में दस्तक दे दी है। इस वायरस के शुरुआती प्रमाण अहमदाबाद से मिले हैं। विश्व स्वास्थ्य संठगन ने यहां तीन लोगों के इस बीमारी से प्रभावित होने की पुष्टि की है। हालांकि राज्य स्वास्थ्य मंत्री ने इससे इंकार किया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने जीका वायरस होने से किया इंकार :
- अहमदाबाद में जीका वायरस के दस्तक और तीन लोगों के प्रभावित होने की पुष्टि डब्ल्यूएचओ ने की है।
- मगर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री शंकर चौधरी ने इसे मामले को सिरे ने नकारा है।
- उनका कहना है कि गुजरात में जीका वायरस का कोई मामला नही है, इसलिए अभी यहां घबराने की जरूरत नही है।
अहमदाबाद में Zika virus ने दी दस्तक :
- गौरतलब है कि भारत में जीका वायरस की पहली खबर भी अहमदाबाद से जनवरी में आई थी।
- जनवरी में जीका वायरस ने अपना पहला शिकार एक गर्भवती महिला को बनाया था।
- अब इस वायरस के शिकार होने के तीन और नये मामले सामने आये हैं।
- जीका से प्रभावित तीनों पीड़ित अहमदाबाद के बापूनगर इलाके के रहने वाले हैं।
भारत सरकार ने की जीका वायरस की पुष्टि :
- भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्रालय ने जीका वायरस के होने की पुष्टि की है।
- मंत्रालय की ओर से कहा गया कि लैब की रिपोर्ट में बापू नगर इलाके से तीन लोगों में जीका वायरस पाया गया है।
- कहा कि ये नतीजे पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की नेशनल रेफरेंस लैबोरेटरी में आए हैं।
- मंत्रालय ने कहा कि लैबोरेटरी से आई रिपोर्ट में तीन लोग RT-PCR टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं।
- इस टेस्ट को अहमदाबाद के बी.जे. मेडिकल कॉलेज ने किया था।
- WHO ने भी इस खबर की पुष्टि करते हुए अपनी वेबसाइट पर इस रिपोर्ट को साझा किया है।
यह भी पढ़ें…
भारत इबोला, जीका जैसी बीमारी से निपटने में पूर्ण सक्षम नहीं- सर्वे
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Health Minister refuses
#Ministry of Health and Welfare of Government of India
#National Institute of Virology
#National Reference Laboratory
#RT-PCR Test
#RT-PCR टेस्ट
#State Health Minister Shankar Chaudhary
#WHO confirms
#WHO Confirms zike Virus
#World Health Organisation
#zika virus
#Zika virus enters ahmedabad
#Zika virus in Ahmedabad
#अहमदाबाद में जीका वायरस
#जीका वायरस
#डब्ल्यूएचओ ने जीका वायरस की पुष्टि
#नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी
#नेशनल रेफरेंस लैबोरेटरी
#भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्रालय
#राज्य स्वास्थ्य मंत्री शंकर चौधरी
#विश्व स्वास्थ्य संठगन