आप सभी जानते है कि सर्दियों में बहुत ज्यादा होंठ फटते है. चेहरे, त्वचा की तरह भी होंठो का ख्याल रखना भी बहुत ज़रूरी है. होठों पर नारियल का तेल, पेट्रोलियाम जेली य फिर ग्लिसरीन का इस्तेमाल करे इससे आपके होंठ चमकदार हो जायेंगे.
जानिये कुछ और सुझाव :
- अपने होंठों को मुलायम और चमकदार रखने के लिए रोजाना पेट्रोलियाम जेली लगाये.
- बहार जाते समय एसपीएफ युक्त लिप ग्लॉस ज़रूर लगा कर जाए.
- क्योंकि इससे आपकी त्वचा की तरह ही धूप आपके होंठों को भी नुक्सान नही होगा.
- आपकी त्वचा की तरह ही आपके होंठों को भी नमी की ज़रूरत होती है.
- इसलिए जितना हो सकते फल,पानी और सब्जी का सेवन करे.
- अगर आपके होंठ रूखे है तो फिर मेट लिपस्टिक ना लागाये.
- इसके बजाये क्रीम से भरपूर लिपस्टिक लगाये.
- विटामिन ई युक्त लिप बाम एंटी-ओक्सिडेंट के बढ़िया स्रोत है और होंठों को भी ये मुलायम रखता है.
- रूखे होंठों के लिए अपने होंठों पर शहद और चीनी से बना स्क्रब ज़रूर लगाये.
- शहद आपके होंठों की कोमलता को बनाये रखता है.
- सर्दियों में अपने होंठों को रुखा होने से बचाने के लिए नियमित रूप से नारियल तेल लगाएं.
यह भी पढ़े : तस्वीरें देखें: गर्ल गैंग के साथ एन्जॉय करती दिखी मलाइका अरोरा!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें