अब तो समय ऐसा आ गया है की महिलाए इस भाग दौड़ भरी जिन्दगी में घर की जिम्मेदारी में ही फसी रहती है इन्हें करवा चौथ पर तैयार होने के लिए भी पार्लर जाने का समय भी नहीं मिल पाता हैं ।
जानिए घर पर ही तैयार होने के आसान तरीके :
- हम आपको बता रहे है की करवा चौथ पर फेस पर ग्लो लाने के लिए सबसे सरल तरीके।
- फेस पर बर्फ का टुकड़ा मले इससे चेहरे के खुले हुए रोमछिद्र बंद हो जाएंगे।
- चेहरे पर आइस क्यूब मलने से रक्त संचार बढ़ जाता है। और ग्लो दिखने लगता हैं ।
- भाप लें परंतु कुछ बदलाव के साथ उपयोग की जा चुकी ग्रीन टी बैग को उबलते हुए पानी में डालें।
- इसमें कुछ ड्राप्स एसेंशियल ऑइल की मिलाएं 2 मिनट तक भाप लें और फिर ठन्डे पानी से चेहरा धो डालें।
- कच्चे दूध में कॉटन बॉल्स को भिगो दें, हल्के हाथ से इन्हें निचोड़कर अपना चेहरा साफ करें।
- फिर इसे सूखने दें और ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
- ऐसा प्रतिदिन करने पर आपके चेहरे की सारी गंदगी बाहर आ जाएगी और अंदर छुपी साफ त्वचा बाहर आ जाएगी।
- क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में लेक्टिक एसिड होता है।
- जो चेहरे में छिपी गंदगी के कणों को आसानी से बाहर निकाल देता है।।
- बिस्तर पर सीधे लेटकर चेहरे को नीचे की तरफ लटका लें 2 मिनट तक इसी स्थिति में रहें।
- सुनने में ये आपको भले ही अजीब लग रहा है लेकिन ऐसा करने से आपके चेहरे का ग्लो बढ जाएगा।
- दरअसल सिर को नीचे की तरफ झुकाने से गर्दन और चेहरे का रक्त प्रवाह बढ़ जाता है।
- जिससे चेहरा चमकने लगता है।
- आपको अर्जन्ट कही पार्टी में जाना है और आपकी त्वचा ग्लो नही कर रही हैं ।
- तो ग्लोइंग स्किन के लिए इस प्राकृतिक तरीके को अपनाएं।
- रोज वॉटर स्प्रे को एक घंटे के लिए फ्रिज में रख दें बेजान त्वचा पर रोज वॉटर छिडकें।
- इसे त्वचा पर सूखने दें। आपकी त्वचा तुरंत ही खिल उठेगी।
- चेहरा साफ करने के बाद पूरे चेहरे पर मॉस्चराइजर थपथपाएं। साफ उंगली की सहायता से चेहरे को थपथपाएं
- ताकि रक्त प्रवाह बढ़े। अब क्रीम से ऊपर की दिशा में मसाज करें।
- इससे चेहरे की त्वचा आसानी से मॉस्चराइजर को सोख लेगी और आपका चेहरा चमकने लगेगा।
यह भी पढ़ें :भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.ए.पी. जे अब्दुल कलाम का जन्मदिन आज!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें