काले घने बालों की चाहत तो सभी को होती हैं लेकीन बदलते  फैशन में तनाव और खानपान का सही से ध्यान नहीं रखने के कारण बालों का झड़ना और समय से पहले सफेद होना व रूखापन जैसी समस्याएं सामने आती हैं.

उपाय :

  • काले घने बालों के लिए आंवला, रीठा, शिकाकाई, ब्राह्मी, भृंगराज, मेथीदाना कपूर काचरी को अलग अलग बारीक कूट लें.
  • इसे तीन चार बार छानने के बाद तिल के तेल के साथ ढेड़ लीटर पानी में  उबालें.
  • इसे  उंगुलियों की मदद से बालों की जड़ों में लगायें इससे आप के बाल काले और घने हो जाएंगें.
  • अगर आप बालों को चिकना व चमकदार देखना चाहती हैं तो इसके बाद आप बालों में तेल लगा सकती हैं.
  • बालों के झड़ने की समस्यां से परेशान हैं तो आप अपने सिर में तेल की मालिश  करें .
  • प्याज को काटकर और इसका रस निकालकर इसे भी जड़ो में रगडक़र लगाने से झड़ते बालो की समस्यां से निजात पा सकते हैं .
  • एलोवेरा के इस्तमाल से बालों का झड़ना और सफेद होना बंद हो जाता हैं.
  • आंवला बालों के मामलें में किसी संजीवनी से कम नहीं हैं .

यह भी पढ़ें : जानियें दूध के साथ कच्चा अंडा मिलाकर पीने के लाभ!

यह भी पढ़ें : सर्दियों में होठों की ऐसे करें देखभाल!

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें