क्या बाकी लड़कियों की तरह आप भी देमुंहे बाल से परेशान है…? अगर हैं परेशान तो आज से चिंता मुक्त हो जाइए क्योंकि दोमुंहे बाल से छुटकारा पाने के लिए हम आपको बताने जा रहे कुछ ऐसे घरेलू टिप्स, जिन्हें आजमाकर आप दोमुंहे बाल को बॉय-बॉय कर देंगी।
अंडे का मास्क बेहतरीन विकल्प :
- बालों के लिए अंडे का मास्क बेहतरीन विकल्प है।
- इसके उपयोग से जहां बालों की जड़ें मजबूत होती हैं वहीं बालों की कंडिशनिंग भी करता है।
- अंडे की जर्दी को ऑलिव ऑयल में मिलाकर लगाना बहुत फायदेमंद रहता है।
- इसमें फैटी एसिड्स भी पाए जाते हैं।
दोमुंहे बालों को कंट्रोल करता है बीयर :
- बीयर को पीने के साथ-साथ आप इसका उपयोग बाल धुलने में कर सकते हैं।
- इसका बड़ा फायदा यह है कि ये दोमुंहे बालों को कंट्रोल करने का काम करता है।
- इसमें मौजूद प्रोटीन और शुगर हेयर-फॉलिकल्स को मजबूत करने में मदद करते हैं।
- साथ ही ये एक बहुत अच्छा कंडीशनर भी है जिससे बालों में चमक आती है।
बाल से संबंधित तत्व केले में मौजूद :
- केला बालों को प्राकृतिक तरीके से पोषित करने का काम करता है।
- इसमें बालों से संबंधित सभी जरूरी तत्व पाये जाते हैं।
- केले के नियमित उपयोग से न तो बाल बीच से टूटते हैं और न ही बेजान होते हैं।
पपीता देगा बालों को पोषण :
- पपीते में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन होता है, जो बालों को पोषण देता है।
- इसके उपयोग से दोमुंहे बाल भी नहीं होने पाते हैं।
- साथ ही पपीते के पेस्ट से बाल जल्दी बढ़ते भी हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें