बारिश किसे नहीं पसंद है लेकिन इस मौसम में फ्रेश दिखना और बालों की देखभाल करना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन कुछ खास टिप्स को अपनाकर आप इस सुहाने मौसम में एट्रेक्टिव और गॉर्जियस दिख सकती है।
करें अपने स्किन और बालों के देखभाल-
- स्कीन की प्राकृतिक चमक और नमी को बरकरार रखने के लिए खूब पानी पिएं।
- त्वचा के साथ-साथ शरीर में नमी को बरकरार रखने के लिए रोज टी का सेवन करंे।
- फेस वाइप्स से चेहरा साफ करने से आप ताजगी महसूस करेंगी।
- बालों की केयर करना चाहती है तो हफ्ते में दो से तीन बार बालों को धोएं।
- दाग-धब्बे से रहित चेहरा चाहतीं है तो तले हुए भोजन जैसे पकौड़े आदि से दूरी बनाएं।
- बारिश के मौसम में रूसी पड़ना आम है, ऐसे में एंटी-डैंड्रफ शैंपू का उपयोग करें।
- ज्यादा हेयर स्टाइलिंग उत्पादों के इस्तेमाल से बचे।
- हेयर ड्रॉयर और स्ट्रेटनर का उपयोग कम-से-कम करें क्योंकि इसके इस्तेमाल से बाल बेजान हो जाते है।
- इस मौसम में विटामिन बी-5 और पिरोक्टोन ओलेमाइन युक्त बालों के उत्पाद सबसे ज्यादा बेहतर साबित होगे।
यह भी पढ़ें: चाहती है लंबे और खूबसूरत नाख़ून तो रखे इन बातों का ध्यान!
यह भी पढ़ें: इन आसान स्टेप्स को अपनाकर घर पर ही करें पेडिक्योर!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें