फेस्टिवल  सीजन में हर महिला ज्वैलरी पहन कर सुंदर दिखना चाहती है लेकिन कुछ महिलाओं के साथ ज्वैलरी पहनने से एलर्जी या किसी अन्‍य समस्या के कारण ज्वैलरी नहीं पहन पातीं हैं।

जाने इस समस्या से बचने के उपाय:

  • हम आपको बता दें की इस समस्या से बचने के लिए आल्प्स समूह की कार्यकारी निदेशक इशिका तनेजा कागज से बनी ज्वै‍लरी की खूबियों के बारे में बता रही हैं।
  • इनका कहना है की सेंसेटिव स्किन वाली महिलाओं को कागज से बनी ज्वैलरी को पहनने से एलर्जी नहीं होगी।
  • कागज की ज्वैलरी में ईयरिंग्स, बैंगल्स, ब्रोच, नेकलेस सब कुछ उपलब्ध हैं।
  •  कागज के अलावा स्वारोव्स्की, मनकों, क्रिस्टल, कुंदन आदि।
  • के इस्तेमाल से इस ज्वैलरी की खूबसूरती बढ़ाई जाती है।
  • कागज की बनी ज्वैलरी सस्ती और भारी होती है।
  • इस ज्वैलरी के साथ अगर आप अच्छा मेकअप करती है तो काफी सुंदर दिखेगी।
  • इसी ज्वैलरी के मिलते जुलते रंगों की लिपस्टिक लगा सकती है।
  • यह भी ध्यान रखें की कागज की बनी ज्वैलरी पहनने पर आंखो का मेकअप हल्का रखना चाहिए।
  • आप आंखो पर सफेद लाइनर का भी प्रयोग कर सकती है।
  •  आप ज्वैलरी से मिलते-जुलते रंग जैसे ग्रीन, फिरोजी, ब्लू , ब्राउन आदि रंगों के आई शेड्स का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें :रावण एक सर्वशक्तिशाली और प्रभावशाली व्यक्तित्व

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें